यूफ्लेक्स ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग (आईआईपी) दिल्ली से हाथ मिलाया
रीसाइकिलिंग के प्रति जागरूकता और पर्यावरण के अनुकूल इनोवेशंस को मिलेगा बढ़ावा
नई दिल्ली : यूफ्लेक्स ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग (आईआईपी) दिल्ली के साथ गठजोड़ किया है। इस गठजोड़ का उद्देश्य रीसाइकिलिंग, सर्कुलर इकोनॉमी और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देना है। इस साझेदारी के तहत यूफ्लेक्स ने आईआईपी कैंपस में एक रीसाइकिलिंग पैवेलियन स्थापित किया है। यह पैवेलियन छात्रों प्रोफेशनल्स और अन्य लोगों के लिए एक इंटरैक्टिव स्पेस की तरह का काम करेगा, जहां वे पर्यावरण के अनुकूल प्रक्रियाओं के बारे में जान सकेंगे। इस पैवेलियन का उद्घाटन 9 जनवरी 2025 को जीवराज पिल्लई, डायरेक्टर – सस्टेनेबिलिटी, यूफ्लेक्स लिमिटेड ने किया। यह सर्कुलर इकोनॉमी को आगे बढ़ाने के लक्ष्य के साथ निर्धारित विभिन्न शैक्षणिक पहल की शुरुआत है।
यूफ्लेक्स और आईआईपी दिल्ली के बीच साझेदारी का उद्देश्य उद्योग एवं शिक्षा जगत के बीच की दूरी को कम करना और पैकेजिंग के कारण पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव एवं रीसाइकिलिंग के प्रयासों को आगे बढ़ाने में इनोवेटिव टेक्नोलॉजी की भूमिका की गहरी समझ पैदा करना है। इस पहल को इस तरह से तैयार किया गया है, जिससे युवा प्रतिभाएं सस्टेनेबिलिटी से जुड़ी चुनौतियों को समझें और ऐसे समाधान तलाशें, जिनसे एक हरित भविष्य को आकार दिया जा सके।
इस पैवेलियन को रीसाइकिल किए गए मैटेरियल से बनाया गया है, जिनमें मल्टी-लेयर प्लास्टिक और एसेप्टिक पैकेजिंग वेस्ट शामिल हैं। यह
इस साझेदारी के तहत यूफ्लेक्स उद्योग जगत के अग्रणी लोगों और सस्टेनेबिलिटी के विशेषज्ञों के साथ वर्कशॉप एवं सेमिनार का आयोजन करेगी, जिससे छात्रों को रीसाइकिलिंग, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और पैकेजिंग इंडस्ट्री में सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने में आरएंडडी की भूमिका के बारे में पता चले। इन सत्रों में शैक्षणिक पाठ्यक्रम में आरएंडडी को इंटीग्रेट करने के महत्व पर भी जोर दिया जाएगा, जिससे सस्टेनेबल पैकेजिंग इनोवेशन के क्षेत्र में नेतृत्व करने के लिए प्रोफेशनल्स की अगली पीढ़ी तैयार हो सके।
यूफ्लेक्स लिमिटेड के डायरेक्टर सस्टेनेबिलिटी जीवराज पिल्लई ने कहा कि आईआईपी दिल्ली के साथ यूफ्लेक्स की साझेदारी रीसाइकिलिंग एवं सस्टेनेबिलिटी के महत्व को बढ़ावा देने की दिशा में उल्लेखनीय कदम है। यूफ्लेक्स में हमारा मानना है कि पैकेजिंग इंडस्ट्री में बदलाव लाने में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। इस साझेदारी के माध्यम से हमारा लक्ष्य भविष्य के पैकेजिंग लीडर्स एवं प्रोफेशनल्स को सर्कुलर इकोनॉमी एवं सस्टेनेबल इनोवेशन के सिद्धांतों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इससे ज्यादा सस्टेनेबल एवं जिम्मेदार भविष्य के निर्माण में मदद मिलेगी।’
आईआईपी दिल्ली के अतिरिक्त निदेशक एवं आरओ डॉ. तनवीर आलम ने कहा कि अपने छात्रों को उद्योग जगत के विशेषज्ञों से मिलने और रिसाइकिलिंग एवं सस्टेनेबिलिटी से जुड़ी नवीनतम तकनीकों के बारे में जानने का अवसर देते हुए यूफ्लेक्स से साझेदारी को लेकर हम उत्साहित हैं। यह गठजोड़ छात्रों को पैकेजिंग इंडस्ट्री की बदलती मांग को पूरा करने के लिए जरूरी ज्ञान एवं टूल्स से लैस करने और स्थायी प्रभाव डालने के हमारे मिशन के अनुरूप है।’
पैवेलियन के उद्घाटन समारोह के दौरान यूफ्लेक्स की मैनेजमेंट एवं लीडरशिप टीम, एकेडमिक टीम और सस्टेनेबिलिटी के कई पैरोकार उपस्थित रहे।