अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक में पत्रकार सुरक्षा पर चर्चा
लखनऊ : लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक एवं प्रेस वार्ता का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में संपन्न हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शर्मा ने पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा उनकी सुरक्षा में सुधार मीडिया की स्वतंत्रता को बढ़ावा देने एवं पत्रकारों को काम के समय उत्पीड़न हिंसा व अन्य प्रकार के उत्पीड़न से सुरक्षित रहने को सचेत किया गया।पत्रकारिता के पेशे को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि संघ हमेशा पत्रकारों की बेहतर सुरक्षा और समर्थन की ओर काम कर रहा है।खास करके उन इलाकों में जहां मीडिया कर्मियों को हिंसा व धमकियों का सामना करना पड़ता है।
संघ मीडिया की स्वतंत्रता व निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए लगातार काम कर रहा है, साथ ही पत्रकारों की सामाजिक आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए प्रयास कर रहा है ताकि पत्रकारों को बेहतर जीवन जीने का विकल्प खुल सके संघ की ओर से आधुनिक पत्रकारिता के विकास के लिए डिजिटल और पारंपरिक पत्रकारिता के बीच संबंध में बने और पत्रकारिता के आधुनिक तरीकों को अपनाने की दिशा में भी काम कर रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शर्मा,राष्ट्रीय महासचिव मिशम जैदी,राष्ट्रीय लीगल सेल के योगेश शर्मा जी, लखनऊ लखनऊ महिला विंग के अध्यक्ष श्रीमती कल्पना कल्पना रस्तोगी जी की उपस्थित में, “शेखर कुमार” जी को “प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश”धनंजय त्रिपाठी जी को संगठन राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोनीत किया गया, इस मौके पर नेशनल आवाज चैनल के संपादक पवन शर्मा व सैकड़ो की संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे। धन्यवाद। आपका: राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शर्मा