उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन जिला अध्यक्षों एवं महामंत्री की बैठक सम्पन्न

लखनऊ : सीतापुर रोड स्थित ब्रज की रसोई को प्रात 11 बजे से इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्षों एवं महामंत्री की कार्यशाला का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर विधानसभा विधायक डॉ. नीरज बोरा की अध्यक्षता में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया।

आईवीएफ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर विधानसभा विधायक डॉ. नीरज बोरा ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए जिला अध्यक्षों, महामंत्री एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्य समाज की महिलाओं को राजनीतिक रूप से सशक्त करने पर जोर दिया। प्रत्येक जिला को संगठनात्मक रूप से मजबूत बनाते हुए ज्यादा से ज्यादा वैश्य समाज के लोगों को जोड़ा जाए उनकी सदस्यता कराई जाए । सामाजिक और राजनीतिक दोनों स्तरों पर वैश्य समुदाय के लोगों को सशक्त बनाना है। विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाली वैश्य समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाए।

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि वैश्य समाज का हर व्यक्ति अपने में एक स्तंभ है जो वह समाज को समर्पित करते हुए सेवाए देता हैं। वैश्य समाज के लिए हर संभव मदद के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं।

प्रदेश महामंत्री डॉ अजय गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला में 65 जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री इस कार्यशाला में उपस्थित रहे अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के वार्षिक कार्य योजना एवं कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई आई०वी०एफ० जिला इकाई द्वारा वार्षिक कार्यक्रम कैलेंडर में जारी किया गया जिसमें प्रत्येक जिला इकाई द्वारा अपनी मासिक कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया जाये, मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में समरसता भोज (तहरी/ खिचड़ी) का आयोजन हो जिसमें सभी वैश्य उपवर्गों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये, प्रत्येक वर्ष 17 मार्च को वैश्य एकता के प्रेरणापुंज, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (आईवीएफ) के संस्थापक अध्यक्ष रहे स्मृति शेष रामदास अग्रवाल जी की जयन्ती को “वैश्य एकताh दिवस” के रुप में मनाया जाये तथा इस अवसर पर सामाजिक कार्यक्रम अवश्य हों, सर्व वैश्य होली मिलन समारोह के आयोजन किये जायें, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भारतीय नव वर्ष और सम्राट विक्रमादित्य जयन्ती पर आयोजन किये जायें, वैश्य कुल गौरव भामाशाह जी की जयन्ती मनायी जाये, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वैश्य समाज के छात्र और छात्राओं का सम्मानh समारोह किया जाये, महिला ईकाई द्वारा तीज कार्यक्रम अनिवार्य रुप से हों, युवा ईकाई द्वारा नवरात्र में डांडिया आदि आयोजन किये जायें, दीपावली पर अन्नकूट प्रसादम् कार्यक्रम आयोजित किया जाये, सभी जिला इकाई वर्ष में अपने सांसद / विधायक / महापौर / अध्यक्ष नगर पालिका/नगर पंचायत का अंगवस्त्र से स्वागत अभिनंदन करे, प्रत्येक जिला इकाई के प्रमुख पदाधिकारी अनिवार्य रुप से अपने जिले में जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक से मिलें, उनका स्वागत करें और आश्वस्त करें कि प्रशासन को जब भी आवश्यकता होगी, वैश्य समाज सहयोग करने को तत्पर रहेगा।

क्षेत्रीय अध्यक्ष राम मोहन गुप्ता द्वारा प्रशिक्षण शिविर में “नेतृत्व क्षमता कैसे विकसित की जाए” विषय पर कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया जिसमें सभी अध्यक्षों एवं महामंत्रियों ने अपनी सहभागिता निभाते हुए विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी।

आईवीएफ आईपीएल जयपुर में 6 से 9 फरवरी आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेश प्रभारी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष जगमोहन गुप्ता, सह प्रभारी अमित वैष्णेय, विशाल जायसवाल, अनुरतन, राहुल अग्रवाल को बनाया गया हैं।

उपरोक्त कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री डॉ अनिल गुप्ता, लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, विनोद गुप्ता, प्रदेश महिला अध्यक्षा डॉ मिथिलेश अग्रवाल, प्रदेश युवा अध्यक्ष रवि जायसवाल, शिवकुमार सोनी, जितेंद्र रस्तोगी, नीरज गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित वैष्णेय, जगमोहन गुप्ता, राम मोहन गुप्ता, चन्द्रशु गोयल, पवन कशौधन, हेमंत दयाल, सुनीता गुप्ता, प्रियंक गुप्ता एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button