उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन

लखनऊ : ब्रह्माकुमारीज गोमती नगर द्वारा नव वर्ष आगमन के उपलक्ष में ‘वाह जिंदगी वाह’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य जीवन को इस नए वर्ष में एक नई दृष्टि के साथ देखने की प्रेरणा लोगों में जगाने के लिए किया गया था. राजयोगिनी स्वर्णलता बहन ने बताया कि नव वर्ष के उपलक्ष्य में कुछ नवीनता करने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है केवल हमको अपने जीवन को एक नई दृष्टि, एक नई समझ के साथ देखने की आवश्यकता हैं. जो इंटरटेनमेंट, खुशियों के पल हम थोड़े से सेलिब्रेशन में या पार्टी में मिलने मिलाने में पाते हैं, वह हमारी जिंदगी के हर पल का हिस्सा बन सकते हैं. जरूरत है तो बस हमारे आसपास के लोगों को और घटनाओं को नई दृष्टि, नई सोच के साथ देखने की. हमारे आसपास की घटनाएं, व्यक्ति सब अनायास ही हमारे पास नहीं इकट्ठे हो गए हैं. वे सब लोग भले ही अभी समझ में ना रहे हो लेकिन उन सब लोगों की हमारे जीवन में बहुत ही ज्यादा वैल्यू है, वे सब हमारे जीवन को खूबसूरत बनाने , अर्थपूर्ण बनाने में सहयोगी हैं. लेकिन लेकिन इस समझ को अपने ना विकसित करने के लिए हमें अपने सोने के तरीके में थोड़ा सा परिवर्तन लाना पड़ेगा. यदि हम उनके जीवन को , अपने जीवन से एक अर्थपूर्ण तरीके से जोड़ने की कला सीख सकें तो हम अपने जीवन में भरपूरता का एहसास करने लग जाते हैं. यही हमारे अंदर की आंतरिक शक्ति और दिव्यता है. जरूरत है तो हमारे अंदर की इस दिव्यता को , इस शक्ति को जगाने की और आज का मनुष्य इन्हीं सब मूल्यों को खोता जा रहा है इसलिए वह अवसाद, निराशा, हिंसा और वैमनस्य का शिकार हो रहा है. ‘चैरिटी बिगिंस एट होम’. तो आइए हम स्वयं के अंदर विद्यमान इस दिव्यता को पहचान, दूसरों के अंदर की दिव्यता को भी मान दे सके और राजयोग इस शक्ति को जगाने के लिए एक आवश्यक साधन है. राजयोग के माध्यम से हम यह जानते हैं कि ऐसा चमत्कार कैसे किया जा सकता है. और यह इतना आसान है कि हम अपनी दैनिक दिनचर्या के बीच में, सारे कार्य व्यवहार करते हुए भी, पूरे दिन में केवल कुछ मिनटों का समय निकालकर भी इसका अभ्यास कर सकते हैं.

राजयोग हमें यह सिखाता है कि लोगों में परिवर्तन लाने के लिए केवल अपनी सोच में बदलाव ला करके हम दूसरे की सोच को भी बदल सकते हैं.

श्री रमणी जी (पूर्व मुख्य सचिव),  गिरीश चंद्र चौबे(शिक्षा विभाग), गोयल मार्बल एवं टिंबर के मालिक  मनोज गोयल जी,  अविनाश जी, डायरेक्टर जनरल टेक्निकल एजुकेशन, स्टेलियन होंडा के मालिक  एम के अग्रवाल आदि विशिष्ट अतिथियों के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे.

कार्यक्रम के समापन में प्रसाद वितरण के साथ साथ , दिलीप भाई के मनमोहक गीत ने सभी आगंतुकों का मन मोह लिया.

Related Articles

Back to top button