उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

शौर्य दिवस-भीमा कोरे गांव के संदर्भ में पीडीए सम्मेलन आयोजित किया गया

लखनऊ । सहकारिता भवन, लखनऊ में एक जनवरी 2025 को शौर्य दिवस-भीमा कोरे गांव के संदर्भ में पीडीए सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद आर.के. चौधरी मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में को सम्बोधित करते हुए आर.के. चौधरी ने कहा कि जिस दलित, शोषित, पीडीए समाज को कभी शिक्षा पाने का भी अधिकार नही था, आज वह समाज शिक्षित होकर स्वयं षिक्षा देने लायक होने लगा है। जिस दलित समाज की पीड़ा को कोई सुनने वाला नही था वह समाज आज पुलिस इंस्पेक्टर, कप्तान, मजिस्ट्रेट, जिला मजिस्ट्रेट, जज और जस्टिस होने लगा है। इस ऐतिहासिक परिवर्तन का असली केन्द्र बिन्दु पूना के भीमा कोरे गांव का वह निर्णायक युद्ध था। यह ऐतिहासिक युद्ध 01 जनवरी सन् 1818 को लड़ा गया था।

उन्होंने कहा कि सन् 1757 में प्लासी का युद्ध लड़कर भारत में सामाजिक परिवर्तन की जिस लड़ाई का आगाज बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के पुरखों ने कर दिया था, उसे उन्हीं बीर पुरखों की संतानों ने 01 जनवरी सन् 1818 को भीमा कोरे गांव पूना का निर्णायक युद्ध लड़कर अंजाम तक पहुंचा दिया। हम आभारी हैं उन शूरवीरों का और उनके पराक्रम का जिनके बदौलत हम सदियों की गुलामी ओर उत्पीड़न से मुक्ति पा सके हैं। उन्होंने आवाह्न किया कि आयें इस पावन अवसर पर प्रत्येक वर्ष 01 जनवरी को अपने पुरखों की लड़ी लड़ाई को शौर्य दिवस के रूप में मनाकर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।
पीडीए सम्मेलन में मुख्य रूप से महेन्द्र राम जी, जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’, जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, प्रदेश सचिव त्रिवेणी पाल, रामलखन चौरसिया, पूर्व गोमती यादव, राजेन्द्र यादव, अम्ब्रीश सिंह पुष्कर, रामसागर अकेला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड नागेन्द्र सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सोनू कनौजिया, राजबाला रावत, तरुण रावत, संतोष रावत, शिवकुमार यादव, प्रो0 रीता चैधरी, जिला उपाध्यक्ष बचान सिंह यादव, अनिल पासी, हलीम खान, अरविन्द गौतम, नवनीत सिंह, इब्राहीम मंसूरी, जिला प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी रमेश सिंह ‘रवि’, कुलदीप यादव, रामअवतार धीमान, रामसमुझ रावत, जिला सचिव ओमप्रकाश दिवाकर, सत्येन्द्र रावत, पंकज रावत, अजीत साहू, दिलीप चन्द्र यादव, अखिलेश भार्गव, विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा, चन्द्रशेखर यादव, अजय कुमार रावत, ब्लाक प्रमुख चिनहट ऊषा सेन, अवधेश यादव ‘मास्टर’, जिला पंचातय सदस्य अरूण रावत, जिलाध्यक्ष बाबासाहब वाहिनी राजकिशोर रावत, राजेश जायसवाल, सतीश यादव ‘टीटू’, देशराज गौतम, गोविन्द राम, शिवम यादव ‘गोलू’, ममता यादव, लक्ष्मी यादव एंव संजीव यादव के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button