उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

बालिका विद्यालय में वीर बाल दिवस के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

लखनऊ :  बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज में वीर बाल दिवस के अंतर्गत वाद विवाद और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन ऋचा अवस्थी और मंजुला यादव के निर्देशन में हुआ जिसमें प्रतिभा रानी का भी सहयोग रहा । वाद विवाद का विषय था- राष्ट्र निर्माण में बच्चों की भूमिका जिसमें छात्राओं ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया। कक्षा 11 की सिमरन प्रथम, कक्षा 12 की रिया द्वितीय और कक्षा 11 की मुस्कान कनौजिया तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार से निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसका विषय था -विकसित भारत के लिए मेरा दृष्टिकोण।

इस विषय पर भी छात्राओं ने अपने विचार रखे। कक्षा 8 की इबा प्रथम, महक रईस खान द्वितीय तथा साहिबा तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा 11 की मुस्कान कनौजिया ने चार साहिबजादो पर एक खूबसूरत चित्र भी बनाया। इस कार्यक्रम में सीमा आलोक वार्ष्णेय, पूनम यादव और उत्तरा सिंह उपस्थित रहीं और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने छात्राओं के प्रयास की सराहना की।

 

Related Articles

Back to top button