फीनिक्स पलासियो में ‘ए ड्रीमी क्रिसमस’ डेकोर के साथ तेजस्वी प्रकाश ने बिखेरा अपना जादू
लखनऊ : लखनऊ के लोकप्रिय शॉपिंग डेस्टिनेशन फीनिक्स पलासियो ने अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले क्रिसमस डेकोर ‘ए ड्रीमी क्रिसमस’ का भव्य अनावरण किया। इस खास मौके पर मशहूर अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने अपनी मौजूदगी से समां बांध दिया।
तेजस्वी प्रकाश एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने हिंदी टेलीविजन और मराठी फिल्मों में अपनी पहचान बनाई है। ‘स्वरागिनी – जोड़ें रिश्तों के सुर’ में रागिनी और ‘नागिन 6’ में प्रथा की भूमिकाओं से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता। 2020 में उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में अपने साहसिक अंदाज से सबको प्रभावित किया और 2021 में ‘बिग बॉस 15’ की विजेता बनकर अपनी लोकप्रियता को नई ऊंचाई दी। उन्होंने मराठी फिल्म ‘मन कस्तुरी रे’ से डेब्यू किया, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर मराठी में बेस्ट फीमेल डेब्यू का नामांकन भी मिला।
फीनिक्स पलासियो का यह भव्य डेकोर सुनहरे आर्क के बीच चमचमाते ज्योमेट्रिक क्रिसमस ट्री, सांता के ग्रोटो, हंसमुख स्नोमैन और गोल्डन सजावट से सजे क्रिसमस ट्री से सुसज्जित है। त्यौहार के लिए की गई सजावट, क्रिसमस के जादू को जीवंत करती है और तेजस्वी की मौजूदगी ने तो इसमें खास आकर्षण जोड़ दिया।
डेकोर का अनावरण करते हुए तेजस्वी ने कहा, “फीनिक्स पलासियो में इस खूबसूरत क्रिसमस डेकोर को लॉन्च करते हुए मैं बेहद उत्साहित हूं। यह त्यौहार की खुशी और रचनात्मकता का बेहतरीन मेल है। इसे देखकर सभी के चेहरों पर जो मुस्कान आ रही है, वह इसे और खास बना रही है।”
मॉल में मौजूद प्रशंसकों और शॉपर्स ने डेकोर और तेजस्वी के साथ फोटो क्लिक की और अपनी खुशी जाहिर की। एक शॉपर ने कहा, “तेजस्वी की मौजूदगी इस इवेंट को यादगार बना दिया है। डेकोर तो शानदार है ही लेकिन तेजस्वी की उपस्थिति ने इसे मौके को हमारे लिए बेहद खास बना दिया है।”
फीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर, श्री संजीव सरीन ने कहा, “तेजस्वी प्रकाश द्वारा डेकोर के अनावरण ने इस इवेंट को अविस्मरणीय बना दिया है। फीनिक्स पलासियो में हम अपने शॉपर्स को जादुई और कभी न भूलने वाला अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं और इस साल का ‘ए ड्रीमी क्रिसमस’ डेकोर हमारी तरफ से खुशी और त्योहार की भावना को प्रकट करने का एक जरिया है।”
यह भव्य डेकोर त्योहा के इस पूरे सीजन में फीनिक्स पलासियो में आकर्षण का केंद्र बना रहेगा, जहां परिवार और दोस्त क्रिसमस की भावना में सराबोर हो जाएंगे और इन यादगार पलों को हमेशा के लिए सहेज लेंगे।