प्रभु श्रीराम के आदर्शों के अपनाने का लें संकल्प – कल्याण

चौरीचौरा : हिन्दू युवा चेतना महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्याण पांडेय के नेतृत्व में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दीपावली की पूर्व संध्या पर देश के वीर रणबांकुरों की याद में शहीद स्मारक पर दीपदान किया गया । महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्याण पांडेय ने कहा कि हिन्दू समाज सदैव पहले देश को आगे रखता आया है। आज के दिन हम सबसे पहले अपने देश के नाम एक दीपक जलाकर देश की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की रक्षा का संकल्प लेकर जाएं एवं प्रभु श्रीराम के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लें। यह दीवाली हमारे लिए हर बार से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है हमारे जीवन काल में इस देश की एकता के बल पर अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर बनने का सपना साकार हुआ है । आज हम अपने देश की एकता लिए एक दीपक जलाऐं । कल दीपावली है, पूरा देश दीपावली का पर्व मनाएगा। देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों को याद करते हुए दीपावली की पूर्व संध्या पर हम शहीद स्थल पर दीपक जला रहे हैं। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रामेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि शहीदों के बलिदान के कारण ही देश के लोग सुरक्षित रह पाते हैं। खुली हवा में सांस ले पाते हैं। उनके बलिदान को हम कभी भी भूल नहीं सकते हैं।
इस दौरान प्रशांत जायसवाल, दीपू तिवारी, रवि तिवारी, जंगली निषाद, शंकर मौर्य, हरिलाल मौर्य, रामाशीष पासवान, राजदेव मौर्य आदि मौजूद रहे।