ड्यूटी के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में आरक्षी ब निलंबित
गोरखपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा 22.जुलाई 2024 को आरक्षी राजरतन को अपने ड्यूटी के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश दिये गये है ।
9उक्त पुलिसकर्मी व अभियुक्त के विरुद्ध थाना कैण्ट पर मु0अ0स0 413/24 धारा 261,262 भा0न्या0सं0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 22 जुलाई .2024 को दीवानी कचहरी गोरखपुर पर अभियुक्त सोनू सिंह पुत्र नित्यानन्द सिंह निवासी ग्राम बारी गाँव थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर को मु0अ0सं0 02/2021 धारा-302/34 भादवि थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर से संबंधित अभियुक्त जिला कारागार मे निरुध्द था जिसको आरक्षी राजरतन की अभिरक्षा में अभियुक्त सोनू सिंह को पेशी हेतु मा0 न्यायालय गोरखपुर भेजा गया था वही से अभियुक्त दीवानी कचहरी से फरार हो गया।