सातवीं अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी कण-कण में राम का शुभारम्भ
उत्कृष्ट कृतियों का पुरस्कार वितरण एवं अशोक सिंघल सम्मान व पद्मश्री बाबा योगेंद्र कला सम्मान 23 जून को

लखनऊ : उत्कर्ष ललित कला अकादमी लखनऊ द्वारा अपनी सातवीं अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी कण-कण में राम “शीर्षक से अलीगंज में स्थापित कला दीर्घा कला स्रोत में आयोजित की गई ।
प्रदर्शनी का दीप प्रज्वलन शरद जी राष्ट्रीय प्रवक्ता,राम मन्दिर न्यास,डॉक्टर देवेंद्र त्रिपाठी ,डॉ वीणा विद्यार्थी कला भूषण डॉक्टर राजेंद्र सिंह पुंडीर के संयुक्त दीप प्रज्वलन से किया गया ।
प्रदर्शनी में अकादमी को विभिन्न प्रदेशों से लगभग 250 कलाकृतियां प्राप्त हुई थी जिसमें से विषय के अंतर्गत सृजित उत्कृष्ट कृतियां का चयन करवा कर 75 कृतियों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है, इसमें उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र जम्मू राजस्थान उड़ीसा आदि आदि प्रदेशों की कृतियां प्रदर्शित की गई है. यह प्रदर्शनी जन सामान्य के लिए 23 जून 2024 तक आलोकनार्थ खुली रहेगी।
प्रदर्शनी के मुख्य वक्ता शरद जी ने कृतियों का अवलोकन करने के बाद अकादमी द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की और यह इच्छा व्यक्त करी कि अकादमी अपने उद्देश्यों के अंतर्गत देश में प्रमुख स्थान प्राप्त करेगी और इससे देश एवं प्रदेश के कलाकार लाभान्वित होंगे ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर देवेंद्र त्रिपाठी , क्षेत्रीय सचिव,ललित कला अकादमी,अलीगंज, डॉ वीणा विद्यार्थी ,पूर्व सचिव ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा भी प्रदर्शनी की भूरि भूरि प्रशंसा की गई उद्घाटन अवसर पर नगर के गणमान्यजन, कलाकार उपस्थित थे कला भूषण डॉ राजेंद्र सिंह पुंडीर ,एवं अकादमी के अध्यक्ष के द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा उपस्थित कलाकार प्रतिभागियों का स्वागत एवं धन्यवाद दिया गया.
डॉक्टर स्मिता तिवारी अंतराष्ट्रीय लोक लोक चित्रकार एवं अकादमी सचिव द्वारा प्रदर्शनी की पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की गई प्रदर्शनी के उद्देश्यों को प्रदर्शनी के प्रभारी राजेंद्र मिश्रा द्वारा जन सामान्य के समय प्रस्तुत किया गया.
प्रदर्शनी में उत्कृष्ट कृतियों का पुरस्कार वितरण एवं अशोक सिंघल सम्मान तथा पदमश्री बाबा योगेंद्र कला सम्मान समारोह का आयोजन कला स्रोत आर्ट गैलरी में 23 जून 2024 को अपराह्न 12:00 बजे आयोजित किया जाएगा.
जिसमें जिसमें देश के वरिष्ठ कलाकारों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड तथा युवा कलाकारों की सर्वश्रेष्ठ कृतियों के लिए पुरस्कृत किया जाएगा । उद्घाटन समारोह के कुछ छायाचित्र अवलोकनार्थ सादर प्रस्तुत है.