उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने जनता दल यूनाइटेड एवं एनडीए की जीत पर खुशी जताई
लखनऊ : जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने लोकसभा चुनाव 2024 में जनता दल यूनाइटेड एवं एनडीए की जीत पर अपार खुशी जताई है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय नीतीश कुमार जी तथा बिहार की जागरूक जनता को बधाई देते हुए कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके सरकार द्वारा बिहार में की गई जनकल्याणकारी योजनाएं, जिसमें महिला सशक्तिकरण , सरकारी नौकरी में महिलाओं को आरक्षण,नौजवानों को रोजगार, पूर्ण शराब बन्दी,जातिगत गणना, गरीबों को मदद, किसानों को सहायता जैसे प्रमुख कार्यों से सफलता मिली है। इस सफलता के लिए हमारे नेता बधाई के पात्र हैं और हम लोग अपने नेता के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में भी पार्टी संगठन को मजबूत और सक्रिय करेंगे।
उन्होंने कहा है कि हमारी पार्टी और हमारे नेता एनडीए के घटक दल के रूप में चुनाव लड़ें हैं और केन्द्र में एनडीए के साथ ही रहेंगे और केन्द्र में नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेगे। बधाई देने वालों में पार्टी के प्रदेश सह संयोजक अवधेश सिंह, प्रदेश सह संयोजक खुशनवाज अंसारी, इमरान इलाही, नीरज पटेल, ममता सिंह, शैलेन्द्र सिंह गहरवार,कल्प नाथ वर्मा, संजय सिंह, डीएम सिंह गहरवार, सुभाष पाठक, भैया हरिशंकर जी पटेल, गोबिंद सचान,अभिषेक राय, डॉ. के के त्रिपाठी,दिवाकर सिंह, कुंवर अजय सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष अमर सिंह कटियार, शिव मंगल सरोज,रमेश कुमार मिश्र, जय प्रकाश पटेल, संतोष पटेल,विपिन विनोद, संजय धनगर,पवन गुप्ता, ओम प्रकाश उपाध्याय,जितेन्द्र सिंह,ओ पी वर्मा , सर्वेश राय, विनीत तिवारी, सुरेश बहादुर वर्मा,श्रृषि पाल गंगवार,अतीक अल्वी सहित सैकड़ों लोग रहे।