सम्मान समारोह के साथ मनाया गया पद्म विभूषण जॉर्ज फर्नांडिस का 94वां जन्मदिवस

लखनऊ : जॉर्ज फर्नांडिस फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में समता पार्क सेक्टर 13 विकास नगर में पद्म विभूषण जॉर्ज फर्नांडिस का 94वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश मिश्रा, पार्षद लोहिया नगर वार्ड विकास नगर ने लगभग 20 महिलाओं तथा पुरुषों को माल्यार्पण तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के आयोजक जॉर्ज फर्नांडिस फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रोफेसर के के त्रिपाठी ने कहा कि जॉर्ज फर्नांडिस सड़क से लेकर संसद तक गरीबों मजलूमों की आवाज को सड़क से लेकर संसद तक पहुँचाने का काम करते थे।
कार्यक्रम में सम्मानित की गई महिलाएँ अमिता, कमला, रेखा कश्यप, माधुरी, गीता, गुड़िया, राजरानी, अर्चना , सुशीला माली, मुन्नी, विषंभर, चंदन लोधी, इंद्र प्रसाद, सुनील, लालू। मनीष नंदन, महासचिव/ प्रवक्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रूप नारायण बैसवार, एसपी सिंह, मनोरा मिश्रा, सतीश मिश्रा, ललित जैन, ज्योति शाह, आरके शर्मा, डॉक्टर सतीश कुमार सिंह ने की।