फैशन डिजाइनिंग का सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित

लखनऊ : स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आत्मनिर्भर बेटी पायलट प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं एवं बेटियों को सशक्त व स्वावलम्बी बनाने के लिए स्त्री प्रशिक्षण केंद्र का संचालन किया जा रहा है जिसमें उन महिलाओं एवं बेटियों को प्राथमिकता दी जाती है जिनके अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा है, जुनून है और ऐसी बच्चियों को मात्र रजिस्ट्रेशन शुल्क के आधार पर पूरा प्रशिक्षण नि:शुल्क प्रदान किया जाता है।
संस्था द्वारा राजाजीपुरम बैच नंबर 26 में सिलाई का बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 32 बच्चियों में 15 बच्चियों को चयनित करते हुए उन्हें फैशन डिजाइनिंग का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रदान करके शशि पांडे,श्रुति अवस्थी, एवं रश्मि वर्मा के द्वारा उनका प्रैक्टिकल लिया गया. साथ ही उन्हें संस्था की तरफ से सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए।
संस्था की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रश्मि वर्मा एवं ट्रेनर माधवी शुक्ला सहित शैल सचान, दीपिका चौधरी, नरेश चौधरी, छाया कौशल एवं संस्थापिका नीलू त्रिवेदी मौजूद रही ।