उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के छठवें चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 296 प्रत्याशियों ने नामांकन किया

लखनऊ : प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने की प्रक्रिया संचालित है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के छठवें चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 292-गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए 29 अप्रैल, 2024 (सोमवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 296 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। 06 मई को 123 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, इसके पहले 173 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। बलरामपुर जनपद की 292-गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए कुल 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छठवें चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 06 मई को 123 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, उसमें :-
38-सुल्तानपुर लोकसभा सीट के लिए कुल 26 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन के अंतिम दिन 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले भी 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
39-प्रतापगढ़ लोकसभा सीट के लिए कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन के अंतिम दिन 07 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
51-फूलपुर लोकसभा सीट के लिए कुल 28 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन के अंतिम दिन 09 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
52-इलाहाबाद लोकसभा सीट के लिए कुल 25 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन के अंतिम दिन 09 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
55-अम्बेडकर नगर लोकसभा सीट के लिए कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन के अंतिम दिन 05 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
58-श्रावस्ती लोकसभा सीट के लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन के अंतिम दिन 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
60-डुमरियागंज लोकसभा सीट के लिए कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन के अंतिम दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 07 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
61-बस्ती लोकसभा सीट के लिए कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन के अंतिम दिन 06 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले भी 06 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
62-संत कबीर नगर लोकसभा सीट के लिए कुल 28 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन के अंतिम दिन 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
68-लालगंज (अ0जा0) लोकसभा सीट के लिए कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन के अंतिम दिन 04 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 07 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
69-आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए कुल 29 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन के अंतिम दिन 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
73-जौनपुर लोकसभा सीट के लिए कुल 26 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन के अंतिम दिन 09 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
74-मछलीशहर (अ0जा0) लोकसभा सीट के लिए कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन के अंतिम दिन 05 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।
78-भदोही लोकसभा सीट के लिए कुल 27 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन के अंतिम दिन 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।

बलरामपुर जनपद की 292-गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए कुल 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। 06 मई को निर्दलीय प्रत्याशियों में महेन्द्र कुमार, शेषराम ने नामांकन किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के छठवें चरण की 14 लोकसभा सीटों तथा 292-गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए नामांकन पत्रों की जांच 07 मई (मंगलवार) को की जायेगी। 09 मई, 2024 (गुरूवार) को अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। इसके उपरान्त इन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची अन्तिम हो जायेगी। छठवें चरण का मतदान 25 मई, 2024 (शनिवार) को सम्पन्न होगा। उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून, 2024 (मंगलवार) को मतगणना की जायेगी।

Related Articles

Back to top button