मोदी के रोड शो में शामिल हुए टीएसएच के खिलाड़ी

कानपुर: शनिवार को शहर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिये द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में ईडब्लूएस वर्ग में खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 115 बच्चे भी पहुंचे। सभी बच्चों ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया। बच्चों का कहना था कि प्रधानमंत्री जी की पहल पर ही कानपुर नगर निगम, खेलो इंडिया और फिट इंडिया के सहयोग से आर्यनगर में संचालित द स्पोर्ट्स हब में ईडब्लूएस वर्ग के बच्चों को जूडो, कराटे, ताइक्वांडो, स्विमिंग, शूटिंग, बास्केटबाल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बाक्सिंग, कुश्ती जैसे खेलों का स्तरीय कोचों के द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण मिल रहा है। टीएसएच के सभी बच्चों को गुमटी बाजार में बने बूथ संख्या 4 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का अवसर मिला। बच्चे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामने देखकर फूले नहीं समाए और टीएसएच द्वारा प्रदान किये गये अवसर से गदगद दिखे।