थाना सेक्टर- 142, नोएडा पुलिस की मनमानी के विरोध में 6 मई को डीसीपी सेंट्रल से मुलाकात कर ज्ञापन देंगे वेंडर्स
नोएडा : ग्राम शाहदरा सेक्टर- 142, नोएडा पर मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार के दुकानदारों को थाना सेक्टर- 142, नोएडा पुलिस द्वारा परेशान करने व उनका रोजगार बाधित करने के विरोध में वेंडर्स ने पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू के नेतृत्व में भंगेल फेस -2, नोएडा कन्या इंटर कॉलेज पर बैठक कर निर्णय लिया कि स्थानीय पुलिस द्वारा परेशान करने के विरोध में सोमवार 6 मई 2024 को प्रातः 11:00 बजे डीपी महोदया सेंट्रल पुलिस नोएडा को उनके कार्यालय पुलिस कमिश्नरी सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया जाएगा और स्थानीय पुलिस की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की जाएगी।
बैठक की जानकारी देते हुए पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतमबुद्धनगर के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि पिछले कई महीने से स्थानीय पुलिस दुकानदारों को रोजगार करने से रोक रही है बिना किसी वजह से वर्षों से लगता आ रहे बाजार को पुलिस ने हटवा दिया और ऐसी जगह पर बाजार को लगाने के लिए कहा गया जहां वेंडर्स का सही से रोजगार चल ही नहीं पा रहा है तथा दर्जनों दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए जगह ही नहीं है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष महोदय को कई ज्ञापन दिए जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ इसी कारण उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है।