उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

कैंसर जागरूकता के साथ एनीमिया की भी जांच है बेहद जरूरी

लखनऊ : स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन एवं भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को लखनऊ के नवयुग कन्या विद्यालय में एनीमिया जांच शिविर एवं कैंसर से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था की संस्थापिका/अध्यक्षा डॉ सुमेधा नीलू त्रिवेदी, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मयंक मोहन आयुष मिशन,सुपरिटेंडेंट डॉक्टर शशी मिश्रा आयुष मिशन, लखनऊ प्रभारी श्रुति अवस्थी, स्वास्थ्य प्रभारी पुष्पा सिंह,कौशिक बनर्जी सचिव भारत विकास, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष कृष्ण जीवन, राष्ट्रीय सदस्य सत्येंद्र सिंह, प्रांतीय सचिव महिला एवं बाल विकास श्रीमती रूपम तिवारी, रमेश अग्रवाल,बी.के मित्तल, शैलेंद्र श्रीवास्तव की गरिमापूर्ण उपस्थिति में लगभग 200 बालिकाओं को एनीमिया के प्रति जागरुक करते हुए डॉक्टर मयंक मोहन ने इसके कारण, इसके लक्षण एवं इसके बचाव पर प्रकाश डाला, डॉ शशि मिश्रा रिटायर्ड सुपरिंटेंडेंट ने इस मिशन द्वारा स्तन कैंसर के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें आत्म परीक्षण के गुण सिखाएं तथा प्रत्येक माहवारी के पश्चात बच्चियों को सेल्फ एग्जामिन करने की सलाह दी गई, रूपम तिवारी द्वारा बच्चियो को सरल भाषा में अपने खान-पान में सुधार एवं नियमित रूप से आयरन संबंधित खाद्य पदार्थों का सेवन करने के लिए जागरूक किया ।

सुमेधा डॉ नीलू त्रिवेदी ने उपस्थित सभी बालिकाओं को एवं विद्यालय की महिला स्टाफ को कैंसर के प्रति सचेत रहने की सलाह दी साथ ही कहा कि पैसे के अभाव में कोई भी व्यक्ति अपनी जान ना गवाए।इसके लिए समय से संस्था से संपर्क साधने के लिए अपने संस्था का टोल फ्री नंबर प्रदान किया।अयोजित स्वास्थ्य शिविर में लगभग 150 बच्चियों की एनीमिया की जांच की गई तथा भारत विकास परिषद की तरफ से स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन के पूरी टीम को स्मृति चिन्ह देखकर कौशिक बनर्जी एवं वरिष्ठ पददकारियों ने सम्मानित किया एवं आगे भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम को बड़ी संख्या में संचालित करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

Cherish Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button