उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ
परीक्षा परिणाम को लेकर बीते शनिवार को दो पक्षो में हुई मार पीट में इलाज के दौरान कन्हइया की हुई मौत
गोरखपुर : जनपद के गोलाथाना क्षेत्र ग्राम सभा डड़वापार उर्फ पाण्डेयपार में शनिवार को अपरान्ह में बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही दो पक्षो में पास व फेल की बात को लेकर भीषण मार पीट हो गयी। जिसमे एक पक्ष एक ब्यक्ति का सर फटा तो दूसरे पक्ष से आधा दर्जन महिला व पुरुष बुरी तरह घायल हो गए।
दोनों पक्ष के लोग मुकामी थाने पर पहुचे।दोनों पक्षो की तरफ से लिखित तहरीर दी गयी।गोला पुलिस ने दोनों पक्षो के सभी घायलों को इलाज के लिए सी एच सी गोला पर भेज दिया।डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर स्थित नाजुक देख जिलाअस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान बुधवार की सुबह मेडिकल कॉलेज में कन्हइया यादव की मृत्यु हो गयी।