उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

लखनऊ जंक्शन के बैनर तले नृत्य प्रतियोगिता “डांसिंग मॉम ऑफ लखनऊ” का पहला राउंड ऑडिशन संपन्न

लखनऊ : अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, गोमती नगर में लखनऊ जंक्शन के बैनर तले नृत्य प्रतियोगिता “डांसिंग मॉम ऑफ लखनऊ” का पहला राउंड ऑडिशन संपन्न हुआ.

कार्यक्रम के प्रथम चरण में 137 प्रतिभागियों में से 50 प्रतिभागियां को ऑनलाइन चुनाव करके आज ऑडिशन के लिए बुलाया गया था जिसमें से 25 प्रतिभागियों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया है. जो 12 मई को होना है।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में DID SUPER MOM FAME- श्रीमती रिद्धि तिवारी और GLADRAGS Mrs. INDIA FAME -श्रीमती गीतांजलि सिंह थीं.

प्रतिभागियों ने फिल्मी और शास्त्रीय गीतों पर सुन्दर नृत्य कर अपने हुनर का परिचय दिया.


कार्यक्रम के आयोजक वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि वो समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करते रहते हैं और आगे भी करते रहेंगे, जिससे ऐसी प्रतिभाओं को मंच मिल सके जो परिवार की जिम्मेदारियों की वजह से अपनी इच्छाओं को पूरा नहीं कर पाते हैं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button