पैकर्स एंड मूवर्स क्षेत्र के व्यवसाईयों की समस्याओं के समाधान के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा आदर्श व्यापार मंडल
लखनऊ पैकर्स एंड मूवर्स एसोसिएशन " का प्रथम वार्षिक अधिवेशन ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित
लखनऊ : पैकर्स एंड मूवर्स एसोसिएशन “का प्रथम वार्षिक अधिवेशन ट्रांसपोर्ट नगर स्थित क्लिक होटल में आयोजित हुआ अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मौजूद रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप सिंह गौर एवं लखनऊ नगर के महामंत्री आशीष गुप्ता मौजूद रहे.
अधिवेशन में पैकर्स एंड मूवर्स क्षेत्र के व्यवसाईयों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में अधिवेशन को संबोधित करते हुए व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने पैकर्स एंड मूवर्स क्षेत्र के व्यवसाययों की सभी समस्याओं का मजबूती से समाधान करने का आश्वासन दिया तथा उन्होंने कहा अकुशल क्षेत्र के युवाओं को सबसे अधिक रोजगार देने का माध्यम पैकर्स एंड मूवर्स क्षेत्र है उन्होंने कहा उनकी हर समस्या के समाधान के लिए आदर्श व्यापार मंडल कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठन के पदाधिकारियों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.
लखनऊ पैकर्स एंड मूवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील मौर्य एवं महामंत्री राम मेंहर शर्मा ने अधिवेशन में इस क्षेत्र के व्यापारियों की जीएसटी से संबंधित विषय एवं नो एंट्री तथा दबंगों द्वारा काम करवाकर पैसा न दिए जाने का विषय प्रमुखता से उठाया.
अधिवेशन में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप सिंह गौड़ ,लखनऊ महामंत्री आशीष गुप्ता ने विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित किया तथा अधिवेशन में बड़ी संख्या में पैकर्स एवं मूवर्स क्षेत्र के व्यापारियों ने हिस्सा लिया अधिवेशन में मुख्य रूप से लखनऊ पैकर्स एवं मूवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील मौर्य महामंत्री राम मेहर शर्मा , कोषाध्यक्ष पवन शर्मा संयोजक उदय कुशवाहा संरक्षक प्रेम सिंह ,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा , अनिल शर्मा अमित मिश्रा हरीश शर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे.