स्मार्ट गैजेट्स, आज बच्चों और बड़ों के पतन का कारण भी बन रहे हैं : डॉ. ई. वी. स्वामीनाथन

लखनऊ : अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉक्टर ई वी स्वामीनाथन रविवार को लखनऊ में ही थे.आप यू पी सचिवालय में कल ‘समय का प्रबंधन’ पर व्याख्यान देने के लिए शासन के निमंत्रण पर आए हुए हैं.

उन्होंने ब्रह्माकुमारीज के गोमती नगर स्थित सेवा केंद्र पर प्रैक्टिकल मेडिटेशन ऊपर व्याख्यान देते हुए बताया कि वर्तमान युग टेक्नोलॉजी का युग है. एक ओर इस टेक्नोलॉजी ने मनुष्य को समृद्धि एवं शक्ति की असीमित ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है तो स्मार्ट गैजेट्स, आज बच्चों और बड़ों के पतन का कारण भी बन रहे हैं.

मोबाइल ने बच्चों के एकाग्रता की शक्ति कम कर दी है. बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने के लिए प्रैक्टिकल मेडिटेशन सीखने की जरूरत है. इसमें मन और बुद्धि को एकाग्र करना सिखाया जाता है. मन का काम है संकल्पों/ विचार करना लेकिन जब हमारी बुद्धि कल्पना शक्ति के साथ इन संकल्पों को चित्रों से संयुक्त कर लेना का गुर सीख लेती है तो मन बड़ी ही आसानी से एकाग्र हो जाता है. जब हमारी बुद्धि मन की सहयोगी बन जाती है तो हमें पढ़ाई में इंटरेस्टिंग आने लगता है.

कार्यक्रम की शुरुआत में सुदिति ने स्वागत नृत्य करते करते हुए सबका मन मोह लिया. मुख्य अतिथि के तौर पर आईएमआरटी बिजनेस स्कूल के प्रबंधक डी. आर. बंसल जी , रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रमड़ी जी एवं राजेश साही जी, डेप्युटी डायरेक्टर शिक्षा विभाग मौजूद थे.



