उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

गोरखपुर-नौतनवा रेल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया

लखनऊ । संरक्षित रेल परिवहन, यात्रियों की सुरक्षा तथा संरक्षा के समुचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य के लिए पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक  आदित्य कुमार ने वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. शिल्पी कनौजिया तथा शाखाधिकारियों की उपस्थिति में गोरखपुर-नौतनवा रेल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल खंड के मध्य स्टेशन भवन, रेलवे ट्रैक, स्टेशन यार्ड, पॉइंट एवं क्रॉसिंग, सिग्नल, कर्व तथा पुलों का संरक्षा निरीक्षण किया।


निरीक्षण के आरम्भ में नकहा जंगल एवम मानीराम स्टेशनों पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, पॉइन्ट एवं क्रासिंग तथा स्टेशन पर अग्निशमन उपकरणों का गहन निरीक्षण करते हुए संरक्षा की समीक्षा की।
इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने मानीराम-पीपीगंज के मध्य ब्रिज सं0 04, एलएचएस स0 12 का गहन संरक्षा निरीक्षण किया।


निरीक्षण के अगले चरण में पीपीगंज स्टेशन पर पहुंचने पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय निरीक्षण किया। इसके पश्चात पीपीगंज-कैम्पियरगंज स्टेशनों के मध्य एलएचएस स0 16,18 पर संरक्षा संबंधी निरीक्षण किया तथा उपस्थित इंजीनियरिंग गैंग संख्या 58 का संरक्षा ज्ञान परखा।
इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने कैम्पियरगंज एवम आनंदनगर स्टेशनों पर अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम का निरीक्षण किया तथा आनंदनगर-लक्ष्मीपुर स्टेशनों के मध्य एलएचएस स016 एवम 17 पर संरक्षा अवलोकन किया। इसके पश्चात लक्ष्मीपुर स्टेशन के निरीक्षण के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने लक्ष्मीपुर-नौतनवा के मध्य कर्व सं0 15 एवं समपार सं0 35 सी का संरक्षा निरीक्षण किया तथा उपस्थित गेटमैन से संरक्षा संबंधी ज्ञान परखा।


निरीक्षण के अंत में मण्डल रेल प्रबन्धक ने नौतनवा स्टेशन पहुॅचने पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, प्वाइंट्स एवं क्रासिंग एवं स्टेशन पर हो रहे उन्नयन विकास कार्यो के साथ यात्री सुविधाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने स्टेशन पर एक स्टेशन-एक प्रोडक्ट स्टॉल का अवलोकन किया तथा वहां उपस्थित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता की।


इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/प्रथम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/ओपी, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक, वरिष्ठ सीडीओ/गोरखपुर, सहायक सुरक्षा आयुक्त, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, सहायक कार्मिक अधिकारी, सहायक मंडल इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Cherish Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button