उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

वर्ष-2022-23 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 57 रेलकर्मियों को विषिष्ट रेल सेवा पुरस्कार वितरण का प्रदान कर सम्मानित किया गया

पूर्वोत्तर रेलवे पर 68वें रेल सप्ताह समारोह में महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने किया सम्मानित

गोरखपुर  : पूर्वोत्तर रेलवे पर 68वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने 16 फरवरी, 2024 को रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में आयोजित समारोह में वर्ष-2022-23 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 57 रेलकर्मियों को विषिष्ट रेल सेवा पुरस्कार वितरण का प्रदान कर सम्मानित किया।

पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में ट्रैक मेन्टेनर, तकनीषियन, स्टेषन मास्टर, लोको पायलट, लिपिक संवर्ग, विभिन्न विभागों के निरीक्षक, विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों के सेक्षन इंजीनियर, चिकित्साकर्मी तथा अधिकारी सम्मिलित हैं जिनकी समर्पित एवं उत्कृष्ट सेवा से रेल की कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, उत्पादकता बढ़ी है, रेल दुर्घटनायें बचायी जा सकी हैं तथा तकनीकी सुझबूझ से अर्थिक स्वावलम्बन में बढ़ोत्तरी हुई है।

महाप्रबन्धक  माथुर ने अन्तर्मंडलीय सर्वांगीण कार्यकुषलता शील्ड सहित अन्तर्मंडलीय फ्यूल सेविंग, यांत्रिक (सवारी/माल डिब्बा), वाणिज्य, दूर संचार, सुरक्षा, भंडार, सौर ऊर्जा, नागरिक केन्द्रित सेवा एवं जनसम्पर्क कार्यकुषलता वाराणसी मंडल को प्रदान किया।

लखनऊ मंडल को अन्तर्मंडलीय संरक्षा, लोको (परिचालन), इंजीनियरिंग, सिगनल, चिकित्सा, राजभाषा कार्यकुषलता शील्ड प्रदान की गई। जबकि इज्जतनगर मंडल कों अन्तर्मंडलीय परिचालन, विद्युत, लेखा, कार्मिक, कर्षण वितरण कार्यकुषलता शील्डें प्राप्त हुई।सर्वोत्तम व्यस्थित कार्यालय की शील्ड प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर कार्यालय, गोरखपुर को मिली।

इसके अतिरिक्त इस समारोह में महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने 39 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ’’स्टार परफॉर्मर ऑफ द ईयर’’ सम्मान प्रदान किया। इस सम्मान से सम्मानित होने वालों में मंडलों एवं मुख्यालय के अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित हैं, जिन्होंने रेल परियोजनाओं को समय से पूरा करने, ट्रेन परिचालन, संरक्षा, सुरक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य सम्पादन किया।


इस अवसर पर महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने उन्होंने जनसम्पर्क विभाग द्वारा सम्पादित ई काफी टेबुल बुक-छोटी लाइन : ए जर्नी ऑफ ट्रान्सफारमेशन-पूर्वोत्तर रेलवे (1875-2024) का विमोचन भी किया। इस ’ई काफी टेबुल बुक’ में पूर्वोत्तर रेलवे की स्थापना से लेकर अब तक के विकास कार्यों को बखूबी प्रदर्षित किया गया है।

इसके पूर्व, इस बुक के सम्बन्ध में श्री पंकज कुमार सिंह ने पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रकाष डाला तथा इसके लेखन के दौरान प्राप्त रोचक तथ्यों के बारे में भी विषेष रूप से बताया। इस दौरान बुक के को-ऑथर प्रेम शर्मा को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने 68वें रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं एवं ’’स्टार परफॉर्मर ऑफ द ईयर’’ से सम्मानित होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम अपने समर्पित एवं निष्ठावान रेलकर्मियों को प्रत्येक वर्ष पुरस्कृत कर सम्मानित करते हैं, जिनके प्रयासों एवं उत्कृष्ट कार्यों से रेलवे की कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, उत्पादकता बढ़ी है तथा रेल संरक्षा के नये मानदण्ड स्थापित हुए हैं।

उन्होंने पुरस्कृत होने वाले रेलकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि रेलवे में निष्ठावान एवं समर्पित कार्यशैली वाले रेलकर्मियों की कमी नहीं है, लेकिन पुरस्कारों की संख्या सीमित होने के कारण सभी को एक साथ सम्मानित करना संभव नहीं है।
महाप्रबन्धक ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे अपने तीनों मंडलों- इज्जतनगर, वाराणसी एवं लखनऊ के 505 स्टेशनों के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इस वर्ष पूर्वोत्तर रेलवे एक और ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना जब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 07 जुलाई, 2023 को गोरखपुर स्टेशन से रू. 498 करोड़ की लागत से गोरखपुर जं. रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया तथा पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।

हम पूर्वोत्तर रेलवे की हर क्षेत्र में आधारभूत संरचना एवं कार्यप्रणाली का आधुनिकीकरण कर यात्रियों को बेहतर एवं द्रुतगामी सुविधा उपलब्ध कराने की ओर निरन्तर अग्रसर हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्वात्तर रेलवे पर आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण हेतु चल रही परियोजनाओं को समय से पूरा करने में सफल हुये हैं। पूर्वोत्तर रेलवे पर सभी बड़ी लाइनों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। इस वित्त वर्ष में पूर्वोत्तर रेलवे की पहली तीसरी लाइन सहित कुल 106.50 किमी. रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य विद्युतीकरण के साथ पूरा कर कमीशन किया गया।

दोहरीघाट-इन्दारा (34.37 किमी.) आमान परिवर्तित खंड को कमीशन कर ट्रेनों का संचलन आरम्भ किया गया तथा कुरैया-शाहगढ़ (27.37 किमी.) खंड का आमान परिवर्तन पूर्ण किया गया।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने 06 अगस्त, 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के 12 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया। इस रेलवे पर कुल 58 स्टेशनों को अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत विकसित किया जा रहा है। यात्री प्रधान इस रेलवे पर आधुनिक सुख-सुविधायें उपलब्ध कराई गई हैं।

सुश्री माथुर ने कहा कि रेल यात्रियों की संरक्षा एवं सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। रेलवे संरक्षा के सुदृढ़ीकरण हेतु किये जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप संरक्षा रिकॉर्ड बेहतर हुआ है। पिछले पाँच वर्ष पूर्वोत्तर रेलवे के सबसे संरक्षित एवं सुरक्षित वर्ष रहे। रक्षित समपारों को रोड अंडर ब्रिज अथवा रोड ओवर ब्रिज बनाकर समाप्त किया जा रहा है। रेल मदद एवं सी.पी.ग्राम्स पर प्राप्त जन परिवादों के निस्तारण में पूर्वात्तर रेलवे सम्पूर्ण भारतीय रेल में प्रथम स्थान पर है।

इस वित्त वर्ष में विपणन प्रयासों तथा व्यापार जगत को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के फलस्वरूप निर्बाध रूप से माल लदान जारी रहा। इन प्रयासों से वर्ष के दौरान 3.6336 मिलियन टन माल का लदान हुआ, जो गत वर्ष की तुलना में 19.09 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान 12.30 करोड़ आरम्भिक यात्रियों ने यात्रा की, जो गत वर्ष की तुलना में 18.30 प्रतिशत अधिक है।

इसके पूर्व, पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष, पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन  हेमलता सिंह एवं संगठन की सदस्यायें, अपर महाप्रबन्धक डी.के.सिंह, प्रमुख विभागाध्यक्ष, सभी मंडल रेल प्रबन्धक, वरिष्ठ रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

मुख्य कार्मिक अधिकारी/आई.आर. अवधेश कुमार ने महाप्रबन्धक सहित सभी वरिष्ठ रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत किया।  पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने समारोह का सफल संचालन किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष/रेलवे भर्ती सेल,गोरखपुर  राजेष कुमार गुप्ता ने किया।

Cherish Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button