उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

सतरंगी शो बच्चों व युवाओं को अभिव्यक्ति का मंच देगा

लखनऊ । बच्चों एवं युवाओं में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से जेपीएस स्टार 11 के बैनर तले बने कार्यक्रम ‘ शो सतरंगी ‘ का आज राजधानी के कोमल स्टुडियो आशियाना में पोस्टर लॉन्च हुआ।

समारोह में शो सतरंगी के निर्माता अरविन्द सक्सेना ने बताया कि इस शो का निमार्ण उन बच्चों और युवाओं के लिए किया गया है, जो प्रतिभा होने के बावजूद किसी भी प्रतिष्टित मंच पर अपनी प्रतिभा अभी तक नहीं दिखा पाए हैं। उन्होने बताया कि शो सतरंगी को ट्विनस सिस्टर अन्नू और मन्नू के अलावा बेबी साक्षी व पूर्वी प्रसारित कर रहीं हैं।

श्री सक्सेना ने बताया कि शो सतरंगी को भारत के विभिन्न राज्यों व उनकी राजधानियों के साथ प्रमुख शहरों में स्ट्रीट शो, स्टेज शो और डिजिटल प्लेटफार्मों के जरिये प्रस्तुत किया जाएगा। शो सतरंगी के लॉन्चिंग अवसर पर जगदीश प्रसाद, निलेश पाल, पूनम यादव, गुड़िया त्रिवेदी, मंजूषा सक्सेना, कांति देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button