उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ
दिल्ली आशा करती है की केजरीवाल ई.डी. के छठे सम्मन को स्वीकार कर शराब घोटाले की जांच में सहयोग करेंगे : वीरेन्द्र सचदेवा

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ई.डी. के सम्मन मामले में दायर याचिका पर पहले ही न्यायलय ने उन्हे 17 फरवरी को ई.डी. कोर्ट में पेशी का सम्मन दिया हुआ है और अब 19 फरवरी का ई.डी. ने भी उन्हे पेश होने का सम्मन दिया है।
ई.डी. का नया सम्मन जांच ऐजेंसी का छठा सम्मन है और केजरीवाल को ई.डी. सम्मनों के विरूद्ध अपनी याचिका पर कोई राहत नही मिली है अतः अब दिल्ली आशा करती है की केजरीवाल ई.डी. के छठे सम्मन को स्वीकार कर शराब घोटाले की जांच में सहयोग करेंगे।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की यदि अब भी केजरीवाल जांच से नही जुड़ेंगे तो यह जांच एवं न्याय व्यवस्था की अवमानना होगी।