बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा एवं वैलेंटाइन डे के अवसर पर भूतनाथ मार्केट में रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर, रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया
लखनऊ : “भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल” एवं बंगाली समाज की प्रमुख संस्था “बंधु महल” तथा जैन समाज की प्रमुख संस्था “जैन मिलन साकेत” के संयुक्त तत्वावधान में बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा एवं वैलेंटाइन डे के अवसर बुधवार को भूतनाथ मार्केट में अहिंसा पार्क मे रक्त दान शिविर का आयोजन हुआ.
रक्तदान शिविर का शुभारंभ उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा किया गया.
इस अवसर पर “जैन मिलन साकेत” के अध्यक्ष धीरज जैन, महामंत्री अभिषेक जैन एवं बंधु महल के अध्यक्ष मनोज भद्रा ,महामंत्री सुशांतो घोष मुख्य रूप से मौजूद रहे.
रक्तदान शिविर में लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने विशेष रूप से सहयोग किया. इस अवसर पर 30 लोगों ने समाज के प्रति अपना प्यार एवं जिम्मेदारी निभाते हुए रक्तदान किया.
इस अवसर पर बंगाली समाज के पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती का प्रसाद खिचड़ी का भी वितरण किया गया तथा बंधु महल संस्था की महिला पदाधिकारियों ने सरस्वती वंदना एवं सरस्वती पूजन भी किया.
इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा सभी स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए इससे खुद का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है तथा दूसरे की भी जान की रक्षा होती है.
किसी के स्वास्थ्य एवं जान की रक्षा करने से बड़ा कोई परोपकार नहीं है. ईश्वर भी इससे प्रसन्न होते हैं वह लोग भाग्यशाली होते हैं जिनको ईश्वर इस कार्य के लिए चुनता है. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अनिल जी एवं कमलेश जी भी मौजूद रहे.
रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया तथा जैन समाज के कोषाध्यक्ष मनोज जैन, अनुरोध जैन, शिप्रा जैन ,डॉक्टर आनंद जैन तथा बंधु महल संस्था के पदाधिकारी बी एम चक्रवर्ती, शुदीप्तो दत्ता, एस के नंदी, भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ,महामंत्री मनोज अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष प्रमोद बंसल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना, सुमित सिंह ,नगर उपाध्यक्ष अमितभ श्रीवास्तव, महिला इकाई की संरक्षक शिखा सिंह पटेल तथा महिला इकाई की रिचा मौजूद रही.