उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

मेजर जनरल एसपीएस विश्वास राव ने प्रदान किए दिल्ली बेस्ट कैडेट अवार्ड 2023

कॉलेज श्रेणी में एसयूओ ध्रुव सिंगला और एसयूओ दीक्षा ने मारी बाजी, स्कूलों में कैडेट आरूही और कैडेट दीपांशु पांडे बने विजेता कैडेट

नई दिल्ली : एनसीसी एलुमनी क्लब द्वारा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की छात्र एनसीसी यूनिट के सहयोग से जेएनयू के कन्वेंशन सेंटर में “दिल्ली बेस्ट कैडेट अवार्ड 2023” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इसमें सीनियर डिवीजन में जहां विजेता कैडेटों को 5100/- रुपए की धनराशि, एक बड़ा प्रतीक चिन्ह, मेडल, प्रमाण पत्र और कुछ उपहार भेंट किए गए तो वहीं स्कूल की श्रेणी में विजेताओं को 3100/- रुपए की धनराशि, मेडल, प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र और कुछ उपहार भेंट किए गए।

दिल्ली बेस्ट कैडेट अवॉर्ड 2023 में एनसीसी दिल्ली निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एसपीएस विश्वास राव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और उन्होंने कैडेटों को पुरस्कार प्रदान करने के साथ कैडेटों को संबोधित भी किया।

कॉलेजों में छात्र श्रेणी में श्री गुरू गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स के सीनियर अंडर ऑफिसर ध्रुव सिंगला विजेता रहे तो वहीं श्यामलाल कॉलेज के सीनियर अंडर ऑफिसर विशाल वर्मा उपविजेता रहे।

छात्रा श्रेणी में शिवाजी कॉलेज की सीनियर अंडर ऑफिसर केयू दीक्षा तो वहीं राजधानी कॉलेज की जूनियर अंडर ऑफिसर लवण्या दहिया उपविजेता रहीं। स्कूलों की छात्रा श्रेणी में चिल्ला स्कूल की कैडेट आरूही जहां विजेता बनी तो वहीं सेंट थॉमस स्कूल की कैडेट तृषा उपविजेता रहीं। छात्र श्रेणी में नंद नगरी स्कूल के दीपांशु पांडे जहां विजेता बने तो वहीं चिल्ला विलेज के कैडेट मिथुन उपविजेता रहे।

जूरी के आग्रह पर विशेष रूप से भारती बी कॉलेज की सार्जेंट मनीषा, एमएआईटी के जेयूओ शिव खत्री, तितिक्षा स्कूल की कैडेट चेताली सेठ, एसबीवी जनता फ्लैट के कैडेट अर्जुन को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

एनसीसी एलुमनी क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना ने बताया कि इस बार दिल्ली बेस्ट कैडेट अवार्ड प्रतियोगिता में 400 से ज्यादा कैडेट हिस्सा लेने पहुंचे। इसमें बहुत 75 स्कूल, 55 कॉलेज और 6 विश्वविद्यालय शामिल रहे।

पुरस्कार वितरण समारोह से पूर्व डॉ उज्जवल चुग ने हाउ टू क्रैक एसएसबी पर विशेष सेमिनार आयोजित किया। कैडेटों ने जेएनयू में देशभक्ति के नारे भी लगाए।

इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता एस के शर्मा, एयर इंडिया में पायलट कैप्टन गौरव राठौर, जेएनयू के रेक्टर प्रोफेसर दीपेंद्र नाथ दास, डीन ऑफ स्टूडेंट्स प्रोफेसर मनु राधा चौधरी, जेएनयू में छात्र एनसीसी के एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ गजेंद्र प्रताप सिंह, एनसीसी एलुमनी क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ उज्जवल चुग, कोषाध्यक्ष कर्ण कपूर, प्रेस सचिव सौम्य राय, एग्जीक्यूटिव मेंबर वरिष्ठ जीसीआई नीवा सिंह और निखिल रंजन , यूथ 4 नेशन की जसमीत आनंद आदि मौजूद रहे।

इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली में 2 दिल्ली गर्ल्स बटालियन से वरिष्ठ जीसीआई सतवती, पूर्व सीनियर अंडर ऑफिसर गुलशन कौशिक, लेफ्टिनेंट विजय मोहन, सेंट जेवियर स्कूल की एएनओ जयंती, जेएनयू के असिस्टेंट प्रोफेसर और पूर्व सीनियर ऑफिसर डॉ विनोद कुमार और डीडी न्यूज से कुमार अनिल मुख्य रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button