प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक,उत्तर रेलवे द्वारा वाराणसी जं. एवं काशी स्टेशन का निरीक्षण
स्टेशन प्रबंधन की व्यवस्थाओं से अवगत होते हुए परिचालन कार्यप्रणाली का लिया जायजा
लखनऊ : उत्तर रेलवे के मुख्यालय, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली से प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ,उत्तर रेलवे, उपेन्द्र चन्द्र जोशी का अपने दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत लखनऊ मंडल में आगमन हुआ है |
इस निरीक्षण के दूसरे दिन आज 29 नवम्बर 23 को उन्होंने उत्तर रेलवे के परिक्षेत्र में आने वाले वाराणसी जं. स्टेशन पर पहुंचकर स्टेशन प्रबंधन की समस्त व्यवस्थाओं से भलीभांति अवगत होते हुए परिचालन कार्यप्रणाली का सूक्ष्मता से जायजा लिया तथा पावर केबिन का निरीक्षण किया एवं समयबद्ध, संरक्षित एवं सुगम रेल परिचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करने की प्रतिबद्धता पर विशेष बल दिया I उन्होंने वाराणसी नगर की पौराणिकता के तहत वाराणसी जं. स्टेशन की महत्ता का उल्लेख करते हुए इस स्टेशन के आधुनिकीकरण की दिशा में किये जाने वाले कार्यों एवं रेल परियोजनाओं की समीक्षा की I
तदोपरांत उन्होंने वाराणसी जं. से व्यासनगर तक विंडो ट्रेलिंग करते हुए इस रेलपथ की संरक्षा को परखा एवं गुड्स शेड पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिया I निरीक्षण के अगले चरण में उन्होंने काशी स्टेशन पर पहुंचकर स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित किये जाने वाले रेल कार्यों का अवलोकन किया एवं समस्त कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ निश्चित समय में संपन्न करने की बात कही.
तदोपरांत वापसी में उन्होंने वाराणसी से जौनपुर के मध्य विंडो ट्रेलिंग करते हुए रेलपथ की संरक्षा को परखा Iइस निरीक्षण कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (वाराणसी), लाल जी चौधरी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी थे