सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन पेश करता है ‘हाथ धोना कूल है’
लखनऊ : हैंड वॉशिंग को युवाओं के लिए जरूरी और कूल बनाने के लिए सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट के प्रतिभाशाली बच्चों और लोेकप्रिय रैप कलाकार एमिवे बंटाई को साथ लाया है, जो ‘हाथ धोना कूल है’ गान पेश करेंगे। यह गान हिप हॉप संस्कृति के माध्यम से भारत के युवाओं में हाथों की स्वच्छता को प्रोत्साहित करता है।
धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट के साथ अपने पहले गठबंधन में सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन बच्चों को समुदाय में परिवर्तन लाने के लिए एम्बेसडर्स के रूप में जोड़ रहा है, ताकि इस संदेश का प्रसार हो सके कि हाथ धोकर बीमारियों को फैलने से रोका जा सकता है। धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट आफ्टर स्कूल ऑफ हिप-हॉप, मुंबई में स्थित एक नॉन-प्रॉफिट संगठन है, जो विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों, मेंटरशिप्स और सामुदायिक संलग्नता कार्यक्रमों के माध्यम से धारावी, मुंबई में रहने वाले बच्चों को सहारा देता है।
समीर सत्पति, डिवीज़नल चीफ एग्ज़िक्यूटिव, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बिज़नेस, आईटीसी लिमिटेड ने कहा, ‘‘हैंडवॉशिंग स्वास्थ्य बनाए रखने में मुख्य भूमिका निभाती है। आईटीसी का सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन हाथों को स्वच्छ रखने की आदत का विकास करने में अग्रणी रहा है, और अपने इस संचार एवं उत्पाद में इनोवेशन करना जारी रखेगा ताकि इस ओर परिवर्तन संभव बनाया जा सके। हाथ धोना कूल है गान के साथ सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन आज के युवाओं की सांस्कृतिक सच्चाई के माध्यम से पूरे विश्व में रैप कलाकारों के हाथ रब करने के सरल स्टाईल को हाथ धोने के एक दिलचस्प प्रतीक के रूप में पेश कर रहा है। हाथ धोने की क्रिया का कूल परंपरा बनाने की ओर यह एक अद्वितीय विचार है।’’
सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन के लिए हैंडवॉश गान किंग ऑफ स्ट्रीट्स के रूप में मशहूर एमिवे बंटाई द्वारा लिखा और कंपोज़ किया गया है। उन्हें अपने अद्वितीय स्टाईल और आकर्षक लिरिक्स के लिए काफी विस्तृत पहचान मिली है। उनका मौलिक एवं प्राकृतिक स्टाईल ने उन्हें भारत में एक समर्पित फैंस का आधार दिलाया है।प्रतिष्ठित रैप स्टार, एमिवे बंटाई ने कहा, ‘‘यह जीनियस है! मैंने कभी नहीं सोचा था कि हाथ रब करने का रैप स्टाईल इतना गहरा मतलब रखेगा।
धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट टीम से सामूहिक रूप से कहा, ‘‘हाथों की स्वच्छता हर आयु समूह के लिए और समाज के हर वर्ग के लिए जरूरी है। हमें इस वैश्विक महत्व के प्रोजेक्ट से जुड़ने और अपना दृष्टिकोण एमिवे के साथ सैवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन के दिलकश रैप गान के माध्यम से रखने का यह मंच पाने की खुशी है। हाथ धोना ट्रुली कूल है!’’