उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

महाप्रबंधक,उत्तर रेलवे का मुख्यालय से लखनऊ आगमन

लखनऊ-अयोध्या-वाराणसी रेलखंड एवं अयोध्या कैंट,अयोध्या जं. तथा शाहगंज जं. स्टेशनों का किया निरीक्षण

लखनऊ : उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के अयोध्या कैंट,अयोध्या जं. एवं शाहगंज जं. स्टेशनों के आधुनिकीकरण की दिशा में आधारभूत संरचना सहित अनेक प्रकार के विकास कार्य प्रगति पर है | इन सभी विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए आज  27 नवम्बर 2023 को नई दिल्ली स्थित उत्तर रेलवे के मुख्यालय, बड़ौदा हाउस से महाप्रबंधक,उत्तर रेलवे,  शोभन चौधुरी का लखनऊ आगमन हुआ |

अपने आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम के तहत उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, डॉ० मनीष थपल्याल एवं अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ-अयोध्या रेलखंड की विंडो ट्रेलिंग करते हुए इस रेलखंड पर दोहरीकरण के कार्य एवं संरक्षा व्यवस्था को गहनता से परखा एवं बाराबंकी-अयोध्या-अकबरपुर- जफराबाद रेलखंड पर स्थित सलारपुर साइडिंग पर पहुंचकर यार्ड री मॉडलिंग के कार्य की जानकारी प्राप्त की ी

तदोपरांत अयोध्या कैंट एवं अयोध्या जं. स्टेशन पर पहुंचकर महाप्रबंधक ने आगामी माह जनवरी 2024 में अयोध्या नगर में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा संबंधी आयोजनों को ध्यान में रखते हुए रेलवे की अग्रिम व्यवस्थाओं का विधिवत जायजा लिया तथा समस्त निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए इस विषय में अपने आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश पारित किये।

उन्होंने सभी कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर संपन्न करने की बात पर विशेष बल दिया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने मसौधा स्टेशन,अयोध्या कैंट क्रॉसिंग संख्या 121 C, दर्शननगर व शाहगंज स्टेशन, स्टेशनों के पैनल रूम, परिसरों इत्यादि का निरीक्षण किया। इसके उपरांत महाप्रबंधक अन्य सभी अधिकारियों के साथ अयोध्या-वाराणसी रेलपथ की विंडो ट्रेलिंग करते हुए वाराणसी की ओर रवाना हो गए।

आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(निर्माण),उत्तर रेलवे, श्री सुरेश कुमार सपरा, मंडल व RITES के अन्य अधिकारी सहित अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button