ईश्वरीय स्वप्नशीष सेवा समिति की सनातन धर्म ध्वज वाहिका सपना गोयल के संयोजन मे सुन्दरकाण्ड पाठ संपन्न हुआ

लखनऊ । ईश्वरीय स्वप्नशीष सेवा समिति की सनातन धर्म ध्वज वाहिका सपना गोयल के संयोजन मे सुन्दरकाण्ड पाठ संपन्न हुआ। लखनऊ के 110 के साथ ,बनारस, लखीमपुर, के मंदिरो मे सुन्दरकाण्ड पाठ प्रारम्भ हो चुका है । विशेष यह है की सुन्दरकाण्ड पाठ उन मंदिरो मे हो रहा है जहा पर जन सामान्य का आना जाना कम होता है ।
सपना गोयल की इस धर्मजागरण मुहिम मे मनोरमा मिश्रा ने लखनऊ के हुसैनगंज और सरिता सिंह ने लालकुआ के मंदिरो मे सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया। साथ ही नियमित रूप से इन्दिरानगर, चिनहट , गोमतीनगर, तेलीबाग , आशियाना , महानगर, पुराना हैदराबाद, नया हैदराबाद, डालीगंज आदि स्थानो पर नियमित सुन्दरकाण्ड पाठ भी हुआ।
सावन मास के अंतिम मंगलवार और रक्षा बंधन के पूर्व सुन्दरकाण्ड का पाठ जन सामान्य ने उत्साहित होकर किया । पुनीता भटनागर ने बताया कि इस सेवा के लिए सपना गोयल के द्वारा मन्दिरों में ध्वज पताका, प्रसाद, आरती, बैनर आदि आवश्यक पूजन सामग्री भी उपलब्ध करायी जा रही है। रक्षाबंधन के पूर्व अवसर पर विशेष प्रसाद का वितरण भी किया गया ।।