उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ
हिंदुस्तानी आवाम पार्टी ने मेयर सुषमा खरकवार को समस्याओं से अवगत कराया
सहादत गंज,कश्मीरी मोहल्ला में जल भराव की समस्या।

लखनऊ : हिंदुस्तानी आवाम पार्टी ने पुराने लखनऊ में जल भराव की समस्या को लेकर एक बैठक की और मेयर सुषमा खरकवार को समस्याओं से अवगत कराया। मेयर सुषमा खरकवार महोदया से मिलने हिंदुस्तान आवामी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कारी मोहम्मद अहमद मिया सफवी, हिरदेश श्रीवास्तव और बेला धानुक समेत कई गणमान्य लोग भी साथ मे उपस्थित थे।सहादत गंज,कश्मीरी मोहल्ला में जल भराव की समस्या बनी हुई है। बारिश होते ही सहादत गंज,कश्मीरी आदि मोहल्लों मे पानी भर जाता है।जिससे नागरिक परेशान होते है। बारिश का मौसम शुरु शुरु हो गया है और बारिश होने पर यह समस्या गम्भीर हो जायेगी.