उत्तर-प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ
अमृत महोत्सव बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ने और नया भारत गढ़ने की आश्वस्ति : डॉ लीना मिश्र
बालिका विद्यालय में एक सप्ताह मना आजादी का अमृत महोत्सव

चेरिश टाइम्स न्यूज़
लखनऊ. किसी देश का अमृत महोत्सव एक बड़ा अवसर होता है अपनी भावनाएं व्यक्त करने का और पूरी दुनिया को अपने देश की उपलब्धियां और लक्ष्य बताने का। इस समय पूरा देश हर्षोल्लास से भारत का अमृत महोत्सव मना रहा है, ऐसे में बालिका विद्यालय और संसाधनों के अभाव में जी रही और विद्या अर्जन कर रही बेटियां भी अपनी पूरी शक्ति और रचनात्मकता के साथ हर्षोल्लास से सप्ताह भर न कि सिर्फ आजादी का अमृत महोत्सव प्रकारांतर से मनाती रही बल्कि सभी क्षेत्रों में बड़े लक्ष्य प्राप्त करने और नया भारत गढ़ने के लिए प्रतिबद्ध दिखीं।

बालिका विद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा के आयोजन का समापन 17 अगस्त को लगातार एक सप्ताह हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ हुआ। तिरंगा लिए छात्राओं ने विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, सारे जहां से अच्छा, वंदे मातरम आदि सस्वर गाते हुए प्रभात फेरी और रैलियां निकाली। पूरे सप्ताह मनाए जाने वाले आजादी का अमृत महोत्सव पर आधारित गीत एवं कविताओं का गायन प्रतिदिन छात्राओं एवं शिक्षिकाओं द्वारा पूरे उत्साह से प्रस्तुत किया गया। छात्राओं द्वारा अपने घर तथा आसपास के लोगों को झंडे के भारतीय संविधान और भारतीय जन मानस में महत्त्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया गया और विद्यालय में आयोजित होने वाली स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, स्वनिर्मित झंडा प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता में हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया गया।




