उत्तर-प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ
अलौकिक दर्शन की तैयारियों में जुटा श्री माधव मंदिर
लाइव प्रसारण, छप्पन भोग झाकी, पंचाभिषेक, सेल्फी प्वाइंड व हरी भजनों से गुजेगा श्री माधव मन्दिर

चेरिश टाइम्स न्यूज़
लखनऊ, डालीगंज स्थित श्री माधव मंदिर की संस्था श्री राधा माधव सेवा संस्थान के प्रवक्ता अनुराग साहू ने बताया कि 19 अगस्त साय 7बजे सास्कृतिक कार्यक्रम शुरू होकर मध्य रात्रि तक चलेगा जिसमे सुप्रसिद्ध भजन गायक अंशु गोस्वामी पगला बाबा, ज्योति गोस्वामी, निशांत शुक्ला, शुभम गुप्ता अपने भजनों का गुलदस्ता पेश करेंगे वही श्री राधा माधव भगवान को बनारसी वस्त्र, चांदी के मुकुंट, देशी विदेशी फूलो से श्रृंगार किया जाएगा पूरे मन्दिर के अंदर बाहर परिसर को एलईडी लाइट, जन्म उत्सव थीम पर 5100से अधिक रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया जाएगा। श्रीकृष्ण भगवान का पंचाभिषेक कर छप्पन प्रकार के व्यजनों का भोग लगाया जाएगा मन्दिर के फेसबुक पेज से लाइव प्रसारण के साथ बाल गोपाल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता की फोटो अपलोड कर सकेंगे तथा लार्ड कृष्ण संग सेल्फी प्वाइंट लगाया जाएगा ।

महाअभिषेक संग लगेगी छप्पन भोग झांकी
वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता व ओमकार जसवाल ने बताया कि जन्म से पूर्व 9:00 बजे भगवान श्री कृष्ण का दूध, दही, शहद, फलों के रस, पवित्र नदियों के जल से अभिषेक किया जाएगा 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग भगवान श्री राधा माधव को अर्पित किया जाएगा।
लाइव प्रसारण
गोविंद साहू ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम का प्रसारण श्री माधव मंदिर के फेसबुक पेज राधा माधव एल के ओ पर प्रसारित किया जाएगा।




