उत्तर-प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ
महापौर व नगर आयुक्त ने कई क्षेत्रों का किया औचक निरीक्षण
खुले मैनहोल पर अवर अभियंता को लगाई फटकार
चेरिश टाइम्स न्यूज़
लखनऊ. महापौर संयुक्ता भाटिया व नगर आयुक्त द्वारा बाबू कुंज बिहारी वार्ड, गुरुनानक वार्ड और विद्यवती वार्ड द्वितीय का सुबह औचक निरीक्षण किया गया।
खुली सीवर लाइन पर महापौर ने अवर अभियंता को फटकार लगाई जिस पर तत्काल कार्यवाही हुई.
निरीक्षण के दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने स्नेह नगर में पाया कि मैनहोल पे कई जगह ढक्कन नही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई मैनहोल के ढक्कन पिछले 1 महीने से खुले है जिससे कई लोग चोटिल भी हो चुके है। महापौर ने तत्काल अवर अभियंता को बुलाकर उन्हें कड़ी फटकार लगाई, साथ ही सभी ढक्कन को तत्काल लगाने के निर्देश दिए।
महापौर के निर्देश पर अवर अभियंता ने कुछ ही देर में नगर निगम से ढक्कन मंगवाकर खुले मैनहोल को बंद करवाया।
वही बाबू कुंज बिहारी वार्ड के स्थानीय पार्षद सुधीर मिश्रा ने महापौर को बताया कि जलनिगम सीवर लाइन डालने के बाद सड़कों को बिना मरम्मत किये ही छोड़ देता है जिससे सड़कों की स्थिति बहुत ही खराब हो गयी है।
जिसपर महापौर ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि एक प्रस्ताव बनाकर सदन में पास कराएं कि विभाग द्वारा रोड कटिंग का पैसा नगर नगर में जमा किया जाए और नगर निगम उस पैसे से मरम्मत कार्य आहूत करवाएं ताकि जनता को परेशान ना होना पड़े।