चेरिश टाइम्स न्यूज़
लखनऊ, ‘वन वाइस’ संस्था द्वारा 14वीं अन्र्रा’ट्रीय मोहर्रम फोटो और पेन्टिंग प्रदर्शर्नी का आयोजन हुआ, यह प्रदशर्नी 14 वर्षो से लगातार लगती आ रही है इस प्रदशर्नी में देश-विदेश मिलाकर लगभग 110 फोटो आयी जिसमें से 40 चित्रों का प्रदर्शन किया गया, यही पेन्टिग में रहा लगभग 65 पेन्टिंग आयी जिसमें से 30 पेन्टिंग को प्रदर्शित किया गया।
इस वर्ष ‘‘14वीं अन्तर राष्ट्रीय मोहर्रम फोटो और पेन्टिंग प्रदर्शर्नी’’ का उद्घाटन राज्य ललित कला अकादमी, उ.प्र., क़ैसरबाग़, लखनऊ में इन्सानियत की शमा जलाकर उद्घाटन हुआ, जिसमें शामिल थे, श्री अतहर सग़ीर ज़ैदी ‘तूरज ज़ैदी’ (चेयरमैन फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी, उ0प्र0 सरकार), कु0 इक़बाल हैदर (सदस्य अल्पसंख्यक आयोग, उ0प्र0 सरकार), मौलाना सैफ अब्बास, मौलाना आली, मौलाना फज़लुल मन्नान, स्वामी सारंग, महन्त दिव्या गिरि, नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह, मेराज हैदर, नवाब मसूद अब्दुल्लाह, प्रो0 साबिरा हबीब, डा. अब्बास मेहंदी, डा0 असद अब्बास, डा0 अनीस अन्सारी, अतहर नबी व शइस्ता अम्बर उपस्थित थे। यह प्रदर्शर्नी 5 अगस्त 2022 तक लगी रहेगी।
इस अवसर पर राज्य ललित कला के दो दिन पूर्व सेवानिवृत राजेन्द्र कुमार मिश्र को ‘निशान-ए-इमाम हुसैन’ सम्मान में मेमेन्टो, शाल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया, राजेन्द्र कुमार मिश्र 14 वर्षो से मोहर्रम प्रदशर्नी में अपने स्तर पर पूर्ण सहयोग करते आ रहे है।
प्रदशर्नी में हर वर्षकी तरह इस वर्ष भी मोहर्रम विषय पर अपने चित्र दिये, जिनमें आज़म हुसैन, मुस्द्दीक़ रज़ा, नजमुल हसन, मो0 क़मर, सज्जाद बाक़र, अनूप, हुसैन अफसर, शबीह रज़ा, एस.एन.लाल, रुबी हैदर, पृथ्वी, सुमित व अहसन रिज़वी और पेन्टिंग में तबस्सुम फात्मा, इन्द्रानी बाजपेयी, शगुफ्ता, शाज़िया अनवर, समरीन फात्मा, निशात परवेज़, पूर्णिमा थवेट, हर्षिता प्रजापति, सुहाना ख़ान, मरियम मुतार्ज़ा, फात्मा ज़ोहरा, तय्यबा, रमज़ा, लाइबा, तबस्सुम अन्सारी व पूजा यादव आदि कलाकारों लखनऊ, “शाहजहांपुर, अलीगढ़, कोलकत्ता, गोरखपुर, देहली, कानपुर, जौनपुर व रायबरेली से प्रदर्शनी में प्रदर्शन हेतु अपना काम दिया, वही विदेशी कलाकारों में पाकिस्तान, ईरान, स्पेन व लन्दन से आर्ट वर्क ईमेल द्वारा प्राप्त हुए।