उत्तर-प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की महिला कल्याण समिति ने मनाया तीजोत्सव
चेरिश टाइम्स न्यूज़
लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की महिला कल्याण समिति द्वारा बंदरियाबाग अधिकारी क्लब में “हरियाली तीज” उत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के आरंभ में महिला समिति की अध्यक्षा एवं मंडल रेल प्रबंधक डा. मोनिका अग्निहोत्री ने वीडियो लिंक के माध्यम से जुड़ कर अपना शुभकामना संदेश दिया ।
इस दौरान गीत संगीत , नृत्य , लघु नाटिका – “क्या हो ,अगर यमराज साक्षात प्रगट हो जाएं” तथा मनोरंजक प्रतियोगिताओं जैसे – बेस्ट ब्राइडल लुक, बेस्ट बिंदी लुक , नेल आर्ट , *बेस्ट हेयर स्टाइल , *बेस्ट आई मेक अप आदि का आयोजन किया गया ।जिसमे महिला समिति की सदस्यों तथा छोटे बच्चों ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम में आयोजित “तीज क्वीन” प्रतियोगिता में पिंकी सिंह को प्रथम स्थान, खुशबू पांडे को द्वितीय स्थान एवं इला सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इस उल्लासपूर्ण आयोजन में महिला समिति की उपाध्यक्षा नीतू सिंह, रीना यादव , सुनीता , सचिव इला सिंह, कोषाध्यक्षा मधु वर्मा , डॉ. दीक्षा चौधरी एवं अन्य सभी सदस्याएं उपस्थित थीं।