लखनऊ. जुलाई माह के अंतिम मंगलवार को लोकमंगल दिवस का आयोजन जोन 7 और जोन 8 में किया गया जिसमें लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और ने जनता की समस्याओं की सुनवाई कर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
राधेश्याम निवासी तकरोही ने महापौर को बताया कि उनके क्षेत्र में सीवर लाईन की दिक्कत होने के कारण गलियों में पानी भर जाता है। जिसपर महापौर ने महाप्रबंधक जलकल को समस्या को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
लवकुश नगर निवासी अशफ़ाक़ खान ने महापौर को बताया कि उनके घर के सामने नाली पर अतिक्रमण किया हुआ है, जिससे नाली भर जाती है और पानी सड़क पर बहता है जिसपर महापौर ने नगर अभियंता और जोनल अधिकारी को संयुक्त अभियान लगाकर समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।
साहू सिटी निवासी राजेश सोनकर एवं अन्य मोहल्लेवासियों ने महापौर संयुक्ता भाटिया को बताया कि उनके क्षेत्र में पार्को में साफ-सफाई नही रहती एवं कूड़ा एकत्र करने वाली गाड़ी भी प्रतिदिन जिससे कुछ लोग कूड़ा खुले में ही फेंक देते है जिससे क्षेत्र में गंदगी हो जाती है जिसपर महापौर ने तत्काल व्यवस्था एवं साफ-सफाई दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
वहीं सुनीता कुमारी निवासी बंगला बाजार ने महापौर को बताया कि उनके घर के सामने सड़क और नाली नही बनी है जिसपर महापौर ने नगर अभियन्ता को निरीक्षण कर समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।
इस दौरान कुल 32 शिकायतें पंजीकृत की गई जिनमे अभियंत्रण की 8, कर विभाग की 5, स्वास्थ्य की 3, मार्गप्रकाश की 3, जलकल की 4 अतिक्रमण की 03 एवं उद्यान की 2, पशुचिकित्सा अधिकारी की 01 एवं अन्य की 3 शिकायत पंजीकृत की गयी।
इस मौके पर महापौर
संयुक्ता भाटिया संग पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी , पार्षद मिथिलेश चौहान , पार्षद राम नरेश रावत ,अपर नगर आयुक्त राकेश यादव ,संयुक्त नगर आयुक्त अवनींद्र सिंह जी,जोनल अधिकारी राजेन्द्र पाल ,जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।