उत्तर-प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

गलत प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर कराया गया आरक्षण केस पकड़ा गया

                   चेरिश टाइम्स न्यूज़
                  लखनऊ. रेल द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के तहत कैंसर रोगियों को एचआरओ कोटे के अंतर्गत विशेष आरक्षण की सुविधा प्रदान की जाती है, जिसके अंतर्गत 21 जुलाई .22 को गाड़ी संख्या 12237 में एक व्यक्ति द्वारा कैंसर प्रमाणपत्र के द्वारा 2 टिकट बुक कराए गए जिस पर यात्री को कैंसर कोटे के अंतर्गत कंफ़र्म सीट प्रदान की गई, किन्तु रेल प्रशासन को इस कैंसर कोटे के अंतर्गत जारी हुए इस टिकट पर संदेह हुआ | संदेह की पुष्टि हेतु रेल प्रशासन ने इस विषय में त्वरित कार्यवाही करते हुए इस प्रमाणपत्र को जारी करने वाले चिकित्सक से संपर्क स्थापित किया एवं चिकित्सक ने जानकारी दी की उनके द्वारा इस प्रकार का कोई भी कैंसर सम्बन्धी प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है | संदेह की पुष्टि होते ही रेल प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए गाड़ी संख्या 12237(बेगमपुरा एक्सप्रेस ) के B-2 कोच की सीट संख्या 20, 21 पर पहुँच कर इस पर यात्रा करने वाले यात्री से पूछ-ताछ की गई जिसके दौरान यात्री ने अपना नाम अमरजीत सिंह बताया एवं यह भी बताया की उसने यह रेल टिकट किसी ट्रेवल एजेंट के द्वारा बनवाया है तथा मांगने पर यात्री टिकट की मूल प्रति एवं कैंसर सुविधा सम्बन्धी किसी भी प्रकार का कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका | अतः उक्त यात्री के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 137 के अंतर्गत अपराध संख्या 514/22U/S 137 रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर निरुद्ध किया गया|

Cherish Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button