ऋषि के विचारों को समाज में पहुँचाने का समाचार पत्र एक सशक्त माध्यम है: उमानंद शर्मा
गायत्री ज्ञान मंदिर का ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत 366वाँ युगऋषि ऋषि वाङ्मय की स्थापना

चेरिश टाइम्स न्यूज़
लखनऊ. गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत लखनऊ से प्रकाशित समाचार पत्र ‘‘दैनिक भास्कर’’ लखनऊ के संदर्भ पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 366वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट गायत्री मंदिर इन्दिरा नगर लखनऊ सक्रिय कार्यकर्ती ऊषा किरन सिंह निवासी रम्पुरा, फकीरे, पूरनपुर, पीलीभीत ने अपने प्रिय जीवनसाथी स्व. कुँवर बैजनाथ सिंह की स्मृति में ज्ञान दान के रूप में भेंट किया एवं साथ-साथ पत्रकार बन्धुओं को युग निर्माण योजना का गायत्री विशेषांक भेंट किया।
इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ‘‘ऋषि के विचारों को समाज में पहुँचाने का समाचार पत्र एक सशक्त माध्यम है। हम आशा करते हैं कि संपादक समाचार पत्र के माध्यम से ऋषि के विचारों को पहुँचाने का प्रयास करेंगे। समाचार पत्र के संपादक मनीष अवस्थी ने इस अवसर पर अपने विचार रखे और ब्यूरो चीफ हेमेंद्र प्रताप सिंह तोमर, डॉ. नरेन्द्र देव ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर समाचार पत्र के सम्पादक मनीष अवस्थी , हेमेंद्र प्रताप सिंह तोमर , डॉ. नरेन्द्र देव, उमानन्द शर्मा, अनिल भटनागर, ऊषा सिंह के अतिरिक्त अनेक वरिष्ठ पत्रकार बन्धु मौजूद थे।