लखनऊ. चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. लिली सिंह को पुष्पगुच्छ देकर महानिदेशक बनने के बधाई दी एवं अभी हाल में हुए स्थानांतरण नीति पर चर्चा की जिसमें कुछ नीति से अलग स्थानांतरण किए गए हैं जिसकी लिखित विरोध भी दर्ज कराया गया ।
नर्सिंग संवर्ग में कुछ जनपदों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा नर्सिंग संवर्ग को समूह “ग” का मान कर स्थानांतरण कर दिया, जबकि स्थानांतरण नीति 2022-23 में स्पष्ट है की समूह “क” और “ख” के केवल 10% कर्मियों को स्थानांतरित किया जाएगा। जिसमें सीएमओ बलिया, गाजीपुर,आजमगढ़, कौशांबी,प्रयागराज, गाजियाबाद इत्यादि जनपद शामिल है.
इस पर महानिदेशक ने अपनी तरफ से सहमति व्यक्त किया और जल्द निर्देश जारी करने के आदेश जारी होगा।
बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के संयोजक डॉ. सचिन वैश्य, अध्यक्ष डॉ. अमित सिंह,प्रधान महासचिव अशोक कुमार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरवन सचान, सचिव सर्वेश पाटिल,कमल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष अरविंद वर्मा ,रजत यादव, जिला अध्यक्ष कपिल वर्मा,जे के सचान,महेंद्र श्रीवास्तव इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे।