उत्तर-प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना ने गोमती की तलहटी से निकाला लगभग 20 कुंतल कचरा

                     चेरिश टाइम्स न्यूज़
लखनऊ. स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ ने आज गोमती नदी की तलहटी से लगभग 20 कुंतल कचरा निकालने के साथ नदी में गिरने वाले दर्जनों गन्दे नालों को बन्द करने की मांग की।

गोमती नदी में आज निकाले गए कचरे मेंo पालीथीन बैग की बाहुल्यता पर सभी स्वयं सैनिकों ने चिंता व्यक्त की शहर में बन्द हो चुके पालीथीन बैग के खुलेआम पुन: तेजी से हो रहे इस्तेमाल पर सरकार से रोक लगाने की मांग की । स्वपर्या सेना के संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व मे दर्जनों स्वयं सेवकों ने गोमती नदी के 212वें रविवारीय दिवस पर हनुमान सेतु निकट झूलेलाल पार्क गोमती नदी तट पर प्रातः 5:30 बजे पहुंच कर गोमती नदी सफाई अभियान आरंभ कर दिया था ।

आज के सफाई अभियान में निहार सिंह विष्णु तिवारी कृपा शंकर वर्मा जे पी गुप्ता सुशांत वर्मा रमाकांत मिश्रा कुलदीप वर्मा मनोज सिंह ज्ञानेंद्र सिंह अरुण सिंह भुवन पांडे अनुग्रह सिंह नीरज मिश्रा कार्तिक मिश्रा आकाश गुप्ता देवांश वर्मा राजेश जोशी सरिता जयसवाल मीना पांडे पांडे डॉली मौर्या अलीशा गुप्ता परेश यादव विनोद त्रिपाठी दिनेश पांडे आयुष बंसल आशीष तिवारी शांति देवी संजय वर्मा जितेंद्र शर्मा आनंद वर्मा रमेश जोशी शिवराज जितेंद्र शर्मा राजेश जोशी राम कुमार बाल्मीकि सुमित कश्यप मुकेश चौरसिया इत्यादि ने झूलेलाल पार्क गोमती नदी के लगभग 300 मीटर के दायरे में तट व तलहटी से कचरा कूड़ा सड़े गले कपड़े देवी देवताओं की सैकड़ों मूर्तियां को निकाल कर नदी को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया।
लखनऊ में गोमती नदी की लगातार 2 घंटे तक सफाई करने के बाद सभी स्वयंसेवकों ने आदि गंगा गोमती मां की विधिवत आरती की ।

Related Articles

Back to top button