उत्तर-प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

योग ही हमें मन की शांति की ओर पुनः ले आ सकता है: ब्रजेश पाठक

चेरिश टाइम्स न्यूज़
लखनऊ. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं स्वतंत्रता के 75 में वर्ष के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज ब्रह्माकुमारीज, लखनऊ द्वारा, “योग महोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन, उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया. दीप प्रज्वलन के पश्चात अपने उद्घाटन संबोध में उन्होंने कहा कि आज के मनुष्य ने तकनीकी रूप से तो अपने आप को बहुत उन्नत बना लिया है लेकिन इसी तकनीक ने उसे अपने जाल में फंसा लिया है. आज मनुष्य के पास सुख सुविधाएं तो बहुत है लेकिन उसका मन शांत नहीं है. केवल योग ही हमें मन की शांति की ओर पुनः ले आ सकता है. एक शांत मन ही, शांत व्यक्तित्व का निर्माण कर सकता है. ऐसा व्यक्ति प्रकृति के किसी भी अंग यथा पशु, पक्षी, कीड़े, पौधे या स्वयं मनुष्य के दुख का कारण नहीं बनता है और जब मनुष्य किसी को दुख नहीं देता तो उसका दुख तो खुद ही दूर हो जाता है.

इस विशाल आयोजन में पूरी लखनऊ से आए योग साधकों ने मिलकर योगाभ्यास किया. योगाभ्यास के पश्चात कार्यक्रम पर मंचासीन सुमन दीदी जी ने राजयोग को अपने मन को परमात्मा से संबंध जोड़ने का माध्यम बताया. कृषि विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री बद्री भाई जी ने अन्न, मन एवं तन तीनों की शुद्धि से ही योग की संपूर्णता बताई. उन्होंने कहा कि 18वीं शताब्दी तक विश्व की कुल जीडीपी का 56% हिस्सा भारत का था और इसी वजह से भारत को सोने की चिड़िया भी कहा जाता था. भारत की समृद्धता का कारण, भारत के किसान थे लेकिन आज भारत का किसान तन और मन दोनों ही से दुर्बलता को प्राप्त हो गया है. भारत की वर्तमान दुर्दशा का बखान के बारे में बताते हुए कहा कि आज भारत में लगभग चार करोड़ 40 लाख कानूनी केस पेंडिंग है. जब तक हम अन्न,मन और तन तीनों की शुद्धि नहीं करेंगे हम पुनः भारत को स्वर्णिम भारत बना, रामराज्य की ओर नहीं ले जा पाएंगे.

अंत में राजयोगिनी राधा दीदी जी ने भारत को योगियों की भूमि बताते हुए कहा कि अर्जुन के पास पूर्ण तकनीकी अनुभव होने के बावजूद वह अपने मन के मोह के कारण हार खा रहा था. ऐसे ही समय पर योगेश्वर कृष्ण ने उनको योग की शिक्षा दे, कर्तव्य करने की प्रेरणा दी. आज जब हमारा कर्म क्षेत्र युद्ध का मैदान(warship) बन गया है तो उसको पुनः workship बनाने के लिए योग की आवश्यकता है. “योगः कर्मस्य कौशलम्” सूत्र का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया, योग वास्तव में कर्म से विमुखता नहीं अपितु कुशलतापूर्वक कर्म करना सिखलाता है. योग द्वारा मन को शांत करके, शुद्ध मन से किया गए कर्म, शांति और हल्केपनक की अनुभूति लेकर आते हैं. राजयोग जीवन को जीने की कला सिखाता है. यदि हम अपने मन को परमात्मा से जोड़कर कर्म करते हैं तो हमारे कर्म धन के साथ-साथ मन को भी भरने का कार्य करते हैं. योग के प्रयोगों से जीव और आत्मा दोनों स्वस्थ हो जाते हैं.यही राजयोग का सार है. उन्होंने बृजेश पाठक जी के माध्यम से सरकार को तन के साथ-साथ मन के स्वास्थ्य की दिशा में प्रयास बढ़ाने की प्रेरणा दी एवं अपने भाई समान पाठक जी योग कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद दिया.

 

अंत में बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया. मालती दीदी जी ने सभी को 2 मिनट राजयोग अभ्यास करा, कार्यक्रम का समापन किया.
कार्यक्रम में रविंद्र अग्रवाल,  नीता राणा, श्रीमती कविता मिश्रा एवं विनोद तिवारी विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button