उत्तर-प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

एपी सेन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में पूर्व शिक्षिका व छात्राओं का सम्मेलन

ताज़ा हुईं भूली बिसरी यादे

                       चेरिश टाइम्स न्यूज़
                         लखनऊ । एपी सेन कॉलेज में हुआ पूर्व शिक्षिकाओं व छात्राओं सम्मेलन का आयोजन यादगार बन गया। समरोह में कॉलेज आई पूर्व छात्राओं ने अपने कॉलेज में बिताए पलों को याद करके साझा किया और खूब मौज मस्ती की। इस सम्मेलन में 1976 बैच से लेकर 2021 तक की छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रो.रचना श्रीवास्तव और पूर्व छात्रा डॉ.अनुराधा विनायक एसोसिएट प्रोफेसर प्राचीन भारतीय इतिहास बीएसएनवी कॉलेज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उनके साथ काकोली चटर्जी, सुनैना चोपड़ा (1976 बैच) ने मिलकर सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया। 2018 बैच की पूजा वर्मा ने- ‘हे मां वीणा वादनि सुहासिनी प्रणाम बार-बार हे मां…’ गाकर माहौल को भक्ति पूर्ण बना दिया।
राम वंदना की ओज भरी भावपूर्ण और भक्तिमय कथक प्रस्तुति मीशा रतन द्वारा दी गई। नृत्य इतना भावपूर्ण था कि हॉल में सभी ने खड़े होकर एक लय में तालियां बजाकर प्रशंसा की। सानिया आरजू ने ‘स्वागतम अथ स्वागतम…’ गीत गाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। इशिका और खुशी यादव ने ‘बरसो रे मेघा…’ नृत्य करके उमस भरे माहौल में उत्साह भर दिया।
इसी क्रम में दिल्ली से आई पूर्व छात्रा श्रीमती प्रीति आज 30 साल बाद कॉलेज आकर बहुत खुश थी, वह विशेष रुप से इस मीट के लिए दिल्ली से आई और बहुत खुश थी। मीनू, किरण टॉक, पाली, पूनम तिवारी, सुरभि सिंह, पूजा चौबे, हेमलता, प्रिया टोक, वंदना, मणि द्विवेदी, सुनैना ने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया और अपने अनुभव साझा किये। प्राचार्य प्रो.रचना श्रीवास्तव ने सभी पुरानी छात्राओं का स्वागत करते हुए इस भीषण गर्मी में भी हॉल भरा होने पर प्रसन्नता जताई.

और महाविद्यालय में सभी को उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में ओल्ड स्टूडेंट संगठन के माध्यम से महाविद्यालय से सक्रिय रूप से जुड़े रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर कॉलेज की पूर्व शिक्षिकाओं डॉ.अमरलता अग्निहोत्री, डॉ.सरोज मिश्रा, डॉ.शिवानी दुबे, डॉ.माधुरी मिश्रा ने प्रोजेक्टर के स्क्रीन पर पूर्व छात्राओं को आशीर्वाद दिया। अपनी पुरानी शिक्षिकाओ को देखकर पूरा हॉल तालियों से गुंजायमान हो गया। कीर्ति सक्सेना और पूजा प्रजापति के भोजपुरी गीत ‘पिक्चर देखूंगी…’ पर नृत्य करके बिहार की झलक दिखाई। पुरानी छात्राओ में मणि द्विवेदी, पूजा वर्मा, श्रेया कुमारी ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। मोहिनी सिंह के मिले जुले गीतों की श्रंखला ने सभी पुरातन छात्राओं को देर तक नृत्य के साथ झुमाया। कार्यक्रम का कुशल संचालन कीर्ति सक्सेना और मीशा रतन ने किया। डॉ.मोनिका श्रीवास्तव, माधुरी यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपादित हुआ।

डॉ.रिचा मुक्ता, डॉ.मंजरी सिंह, डॉ.मंदाकिनी राय, डॉ.रश्मि श्रीवास्तव, चंद्रकला, वैशाली, मीनाक्षी शुक्ला, डॉ दीपशिखा सहित सभी प्रवक्ताओं ने पूर्व छात्राओ के लिए खुशनुमा माहौल बनाया। अंत में निधि अग्रवाल, प्रज्ञा कौशल, संगीता ने गीत- संगीत की अविरल धारा में आयी हुई सभी छात्राओं को उनके पुराने दिन याद कराके सभी के बीच एक अनदेखा अनसुना प्रेम बढा दिया। आज के कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि हम वर्ष में एक बार मिलकर यादों के समुन्दर में बहे भी और दूर होकर भी एक-दूसरे के करीब रहें। अश्रु, प्रेम, निकटता, प्यार, यादों के साथ पुन: मिलने के वादे के साथ महाविद्यालय के प्रांगण से सभी ने गले लग फोन नंबर का आदान-प्रदान करके विदा ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button