कलर्स के शो-‘डांस दीवाने जूनियर्स’ में इस हफ्ते ढेर सारी मस्ती होने वाली है, क्योंकि ‘जुग जुग जियो’ के सितारे इस शो की शोभा बढ़ाने के लिए आ रहे हैं। हैंडसम अभिनेता वरुण धवन, सबके दिलों की धड़कन अभिनेत्री कियारा आडवाणी, झक्कास ऐक्टर अनिल कपूर और सौम्यता एवं सुंदरता की प्रतीक नीतू कपूर ने इस रोमांचक एपिसोड में, जोकि कई यादगार पलों से भरपूर होगा, एकसाथ बहुत ही मजेदार समय बिताया। जजेज और प्रतिभागियों के अनिल कपूर के सुपरहिट गाने ‘माय नेम इज़ लखन’ पर डांस करने से लेकर फिल्म की लीड जोड़ी वरुण धवन एवं कियारा के अपनी फिल्म के नये गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देने तक, इस एपिसोड में कई अद्भुत पल नजर आयेंगे। इसके साथ ही ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के बेहद प्रतिभाशाली प्रतिभागी भी अपने बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस से शो में चार चांद लगाने वाले हैं।
वरुण धवन ने अपने और नोरा के हिट गाने ‘गर्मी’ पर प्रतिभागी गीत कौर बग्गा की मां के साथ डांस किया। इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के नये रिलीज हुये गाने ‘रंग सारी’ पर अपनी को-स्टार कियारा के साथ भी एक खास परफॉर्मेंस दिया। वरुण ने होस्ट करण कुन्द्रा की टांग खींचकर उनका मजाक भी उड़ाया और वे करण की लेडी लव तेजस्वी प्रकाश को लेकर उन्हें चिढ़ाते हुए नजर आये। सुपरस्टार अनिल कपूर ने स्वर्गीय श्रीदेवी के साथ अपने शूटिंग के दिनों को याद दिया और अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ताल’ में बॉलीवुड की महान कोरियोग्राफर स्वर्गीय सरोज खान द्वारा कोरियोग्राफ किये जाने के अपने अनुभव बताये। सरोज जी के बारे में बात करते हुये उन्होंने कहा, “मैंने कई कलाकारों के साथ काम किया है, लेकिन सरोज जी के लिये मेरे दिल में एक बेहद खास जगह है। उन्होंने जिस तरह से मुझे कोरियोग्राफ किया, वैसे आज तक किसी ने भी नहीं किया है।” ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के होस्ट करण कुन्द्रा ने भी अनिल कपूर के साथ अपने काम करने के अनुभव के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “अनिल सर ने एक बार मुझसे कहा था कि आप कैमरे के सामने जो वन-शॉट देते हैं, वही आपको परिभाषित करता है। तब से लेकर आज तक जब भी मैं कैमरे के सामने आता हूं उनकी इस सलाह का पालन करता हूं।”
इस खास एपिसोड में, दर्शकों को यह भी पता चलेगा कि ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के फाइनल टॉप 7 में जगह बनाने वाले प्रतिभागी कौन हैं।
‘डांस दीवाने जूनियर्स’ में इन खास पलों का आनंद उठाइये, हर शनिवार और रविवार, रात 9:00 बजे सिर्फ कलर्स पर