मीटिंग में ई-रिक्शा वेलफेयर एशोसिएशन ने रखी अपनी मांगे।
ई रिक्शा चालकों के हित में दिए गए सुझाव।
लखनऊ: आज ई-रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की मीटिंग लखनऊ में हुई जिसमें की ई-रिक्शा वेलफेयर द्वारा कुछ मांगे रखी गई। इसमें ई रिक्शा की आयु 5 से 7 वर्ष बताई गई अतः इनकी आयु पूर्ण होने के बाद इन रिक्शो को सड़कों से हटाने के लिए स्क्रैप पालिसी बनाई जाने की मांग के साथ ही Non i cat ई-रिक्शा व जर्ज़र ई रिक्शा रोड से हटाए जाये जिनकी संख्या लगभग 12000 है तथा वीआईपी रोड व मेट्रो रूट पर कुछ नियम और शर्तों के साथ ई रिक्शा चलाने का परमिशन दिया जाए। जो भी ई रिक्शा चालक बिना रोड टैक्स, इंश्योरेंस वा फिटनेस के रिक्शा चला रहा है उस पर कार्यवाही की जाए। आदि मांगों को एशोसिएशन की मीटिंग में रखा गया साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें एआरटीओ प्रवर्तन अंकिता शुक्ला, बी. जे. पी. व्यापार मण्डल, लखनऊ प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिषेक खरे अंशु व महामंत्री मनीष गुप्ता मौजूद रहे। मीटिंग कार्यक्रम के दौरान वीडियो कान्फ्रेंस पर दिल्ली से अनुज शर्मा, चेयरमैन, ई रिक्शा कमिटी, ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री मौजूद रहें। ई-रिक्शा डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष एंव वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषि गुप्ता व महामंत्री अंकित जैन द्वारा वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़ी मांगो को लेकर जानकारी दी गई।