उत्तर-प्रदेश

ज्ञानवापी की गतिविधियों से जनमानस में उत्साह: शिवकुमार

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

लखनऊ। हिन्दू जागरण मंच के उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के संगठनमंत्री शिवकुमार ने कहा कि ज्ञानवापी मामले पर पूरे प्रदेश की निगाहें लगी हुई हैं। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर दिखलायी पड़ रही गतिविधियों से जनमानस में उत्साह हैं। लखनऊ के नवीन मार्केट कैसरबाग स्थित प्रदेश कार्यालय पर संगठनमंत्री शिवकुमार ने कहा कि हिन्दू जागरण मंच के संगठन की निगाहें भी ज्ञानवापी मामले पर पूरी तरह से लगी है। प्रतिदिन घटित हो रही गतिविधियों पर नजरें बनी हुईं है।

उन्होंने कहा कि सर्वे के लीक मामले में सर्वे कमिश्नर को हटाया गया है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को मीडिया के माध्यम से सुना और देखा जा रहा हैं। जिलाधिकारी को शिवलिंग को संरक्षित किये जाने के आदेश पर एक पक्ष में विशेष उत्साह है। वाराणसी में संगठन की गतिविधियों पर उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में हिन्दू जागरण मंच तमाम कार्यक्रमों को कर रहा है। अभी वाराणसी में भी बैठक होने वाली है। उस बैठक के बाद अग्रिम संगठनात्मक योजना की रुपरेखा को तैयार किया जायेगा। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि किसी धार्मिक स्थल को तोड़कर वहां दूसरा कोई धार्मिक स्थल बनवाना बिल्कुल अच्छी बात नहीं हैं। धार्मिक स्थल पर विवाद हो तो उसका हल निकलना जरुरी है।

Related Articles

Back to top button