दो दिवसीय रोजगार मेले के पहले दिन पहुंचें 650 प्रशिक्षार्थी
लखनऊ। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की ओर से अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय रोजगार मेले के पहले दिन 650 प्रशिक्षार्थी पहुंचे। बीविन लिमिटेड मध्य प्रदेश के सहयोग से शुरु हुए रोजगार मेले में उत्साहपूर्ण माहौल रहा।
लखनऊ मण्डल के प्रशिक्षक शिशिक्षु प्रभारी संयुक्त निदेशक ओपी सिंह ने रोजगार मेले का उद्घाटन किया। मौके पर मौजूद ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी एम.ए खां ने कहा कि रोजगार मेले में आज की तरह 12 मई को भी साक्षात्कार होगा। आज की संख्या 650 प्रशिक्षार्थी की रही। प्रशिक्षार्थी के साक्षात्कार के बाद रोजगार के लिए चयन किया गया।
दिन भर चले कार्यक्रम में एसपी निगम, कार्य निदेशक प्लेसमेन्ट सेल एवं अन्य कर्मचारियों का योगदान रहा। राकी मौर्या एवं ललित शुक्ला, एमआईएस मैनेजर, जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, लखनऊ की ओर से प्रशिक्षार्थियों को लगन एवं मेहनत से कार्य करने की प्रेरणा दी गयी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।