मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के कुशीनगर आगमन को लेकर सक्रिय हुआ प्रशासन
- डीएम, एसपी ने किया एयरपोर्ट पर तैयारियों का निरीक्षण
कुशीनगर। 15 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व 16 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्भावित कुशीनगर आगमन को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बुधवार की शाम एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने कुशीनगर में हेलीपैड के लिए पर्यटन विभाग की पार्किंग व संस्कृति विभाग की भूमि का व महापरिनिर्वाण मन्दिर का निरीक्षण किया।
एयरपोर्ट पर डीएम, एसपी ने रन-वे पर प्रधानमंत्री के विमान की लैंडिंग, पार्किंग, एटीसी, अग्निशमन बिल्डिंग, स्वागत ,आतिथ्य आदि की व्यवस्थाएं व सुरक्षा बंदोबस्त देखा। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के कुशीनगर आने-जाने के मार्ग का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने एएसपी रितेश कुमार सिंह, एसडीएम वरुण कुमार पांडेय, सीओ पियूषकान्त राय, एयरपोर्ट सुरक्षा प्रबन्धक सन्तोष मौर्य, लोनिवि एक्सईएन हेमराज आदि अधिकारियों के साथ चर्चा की और उन्हें निर्देशित किया।
प्रधानमंत्री 16 मई को बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बनी जाने के लिए कुशीनगर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। यहां से वायुसेना का एयर फ्लीट प्रधानमंत्री को लेकर लुम्बनी रवाना होगा। प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा, आतिथ्य व स्वागत की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री 15 मई को कुशीनगर आ जायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सम्भावित है। अभी मिनट टू मिनट नहींआया है। सम्भावना के दृष्टिगत तैयारी की जा रही है।