लखनऊ से श्रीकाशी विश्वनाथ दर्शन को जायेगी युवाओं की टोली
लखनऊ। जानकीनगर क्षेत्र के एक सामाजिक संस्था से जुड़े युवाओं की टोली लखनऊ से वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ दर्शन को जायेगी। आगामी 13 व 14 मई को दो टोलियों में मोटरसाइकिल से सफर करते हुए वे वाराणसी पहुंचेंगे। सामाजिक संस्था से जुड़े सुनील कुमार ने बताया कि वे गर्मियों की छुट्टियों में प्रतिवर्ष अयोध्या में श्रीरामलला का दर्शन करने जाते रहें है। ज्येष्ठ माह में अयोध्या में दर्शन पूजन का कार्यक्रम बना है लेकिन ज्ञानवापी मामले को देखते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन को वे जा रहें है। अभी 13 युवाओं की एक टोली बनी है, जो मोटरसाइकिल से सफर करेंगे।
उन्होंने बताया कि वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन करने के बाद वे गंगा आरती भी देखना चाहते हैं। अन्नपूर्णा मां के मंदिर, गंगा मईया के मंदिर, नेपाली मंदिर भी जाना चाहते हैं। दर्शन पूजन के बाद वे वापस लखनऊ को आयेंगे। इस दौरान वे फोटो में दिखने वाली ज्ञानवापी को नजदीक से भी देखना चाहते हैं। जो मंदिर परिसर में ही है।